TRAI Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया पर एक्शन, एक करोड़ रुपये का जुर्माना, आखिर क्या है माजरा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2023 11:00 IST2023-09-30T10:59:30+5:302023-09-30T11:00:10+5:30
TRAI Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर को लगाया।

सांकेतिक फोटो
Highlightsकंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है।संबंध में आगे उठाए जाने वाले कदम पर गौर कर रही है।ग्राहकों को अनचाही कॉल एवं एसएमएस पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर की गई है।
TRAI Vodafone Idea: दूरसंचार विनियामक ट्राई ने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड पर अनचाही कॉल एवं संदेशों पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर को लगाया।
कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में आगे उठाए जाने वाले कदम पर गौर कर रही है। दूरसंचार सेवा प्रदाता पर यह कार्रवाई ग्राहकों को अनचाही कॉल एवं एसएमएस पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर की गई है।