टेक्नोमोबाइल ने स्पार्क सीरिज में नया स्मार्टफोन स्पार्क 4 भारत में गुरुवार को लॉन्च किया। कंपनी ने यह उम्मीद जताई कि वह इस सीरिज के तीन फोन के साथ आगामी त्योहारी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही कंपनी टीवी व म्यूजिक बॉक्स जैसे नये खंड में उतरने पर भी विचार कर रही है।
टेक्नोमोबाइल की पैतृक कंपनी ट्रांजियान इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भारत के बड़े बाजार को देखते मोबाइल के साथ साथ टेजीविजन व म्यूजिक बॉक्स जैसे नये कारोबारी खंड में उतरने पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में उचित समय पर फैसला किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी स्पार्क सीरिज में तीन स्मार्टफोन स्पार्क गो, स्पार्क 4 एयर व स्पार्क 4 शामिल है। ये फोन 5499 रुपये से 8999 रुपये की कीमत के हैं और कंपनी को पूरी उम्मीद है कि वह त्योहारी सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी।
तालापात्रा ने कहा कि कंपनी के देश भर में उसके 958 से अधिक मल्टीब्रांड टच प्वाइंट हैं और उसके फोन 35000 से अधिक आफलाइन खुदरा शोरूम में उपलब्ध हैं। । कंपनी अपने फोन नोएडा के कारखाने में बनाती है।