Sony ने लॉन्च किया मोबाइल से भी छोटा और हल्का AC, कपड़ों में ऐसे होगा फिट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 29, 2019 12:22 PM2019-07-29T12:22:34+5:302019-07-29T12:22:34+5:30

सोनी कंपनी ने पोर्टेबल एसी को रियॉन पॉकेट (Reon Pocket) नाम दिया गया है। यह एसी आपके कपड़ों में पीछे की तरफ फिट हो सकता है। एसी में दिया गया एक पैनल ठंडी हवा देगा।

Sony has launched wearable AC Reon Pocket for Rs. 9000, this is smaller and lighter than phone, Latest Technology News Today | Sony ने लॉन्च किया मोबाइल से भी छोटा और हल्का AC, कपड़ों में ऐसे होगा फिट

Sony has launched wearable AC Reon Pocket

Highlightsसोनी कंपनी ने पोर्टेबल एसी को रियॉन पॉकेट (Reon Pocket) नाम दिया गया हैयह AC बैटरी के जरिए ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता हैरियॉन पॉकेट मोबाइल फोन से छोटा और हल्का एसी है

अगर आप इस गर्मी में ज्यादा कीमत के चलते AC नहीं खरीद पाएं हैं तो बाजार में कम कीमत वाला एसी भी आ गया है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी (Sony) ने एक नए तरीके का एयर कंडीशनर लॉन्च किया है। जिसे आप अपने कपड़ों के साथ पहन सकेंगे।

सोनी कंपनी ने पोर्टेबल एसी को रियॉन पॉकेट (Reon Pocket) नाम दिया गया है। यह एसी आपके कपड़ों में पीछे की तरफ फिट हो सकता है। एसी में दिया गया एक पैनल ठंडी हवा देगा।

ब्लूटूथ के जरिए करेगा काम

इसके अलावा यह AC बैटरी के जरिए ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह एसी बैटरी के जरिए काम करता है। रियॉन पॉकेट मोबाइल फोन से छोटा और हल्का एसी है। इसे एक खास तरह की बनियान के साथ कपड़ों के नीचे पहना जा सकता है।

Sony has launched wearable AC Reon Pocket
Sony has launched wearable AC Reon Pocket

90 मिनट का देगा है बैटरी बैकअप

एसी के टेमप्रेचर को आप स्मार्टफोन के जरिए ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है। सोनी के इस पोर्टेबल एसी की बैटरी का बैकअप 90 मिनट्स का है और इसे फुल चार्ज करने में 2 घंटे का वक्त लगेगा।

ठंड में देगा गर्म हवा

सोनी ने दावा किया है कि इस एसी को पेल्टियर एलिमेंट से तैयार किया जा सकता है जो तेजी से ठंडा और गर्म होता है। बता दें कि पेल्टियर एलिमेंट का इस्तेमाल कार कूलर के लिए होता है। सोनी ने इसे क्राउडफंडेड प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है।

Sony has launched wearable AC Reon Pocket
Sony has launched wearable AC Reon Pocket

9000 रुपये से कम है कीमत

सोनी के इस पोर्टेबल एसी की कीमत 14,080 येन यानी करीब 8,992.61 रुपये है और इसे एस, एम और एल साइज के कपड़ों के साथ फिट किया जा सकता है। हालांकि यह एसी फिलहाल पुरुषों के लिए ही है। यह एसी फिलहाल केवल जापान के बाजार में उपलब्ध है।

Web Title: Sony has launched wearable AC Reon Pocket for Rs. 9000, this is smaller and lighter than phone, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sonyसोनी