Skype ने जारी किया नया फीचर, अब किसी के भी साथ शेयर कर सकेंगे अपनी स्क्रीन, जानें पूरा स्टेप

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 6, 2019 02:08 PM2019-06-06T14:08:40+5:302019-06-06T14:08:40+5:30

स्काइप के नए फीचर के बारे में बताएं तो यह स्काइप स्क्रीन शेयर है। स्काइप ने बताया कि स्क्रीन शेयर फीचर ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर जारी कर दिया गया है।

Skype launches new Screen sharing Feature on iOS and Android: Know How to share your screen with anyone | Skype ने जारी किया नया फीचर, अब किसी के भी साथ शेयर कर सकेंगे अपनी स्क्रीन, जानें पूरा स्टेप

Skype launches new Screen sharing Feature

Highlightsइस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल के डिस्प्ले स्क्रीन को दूसरे लोगों से वीडियो कॉल के जरिए शेयर कर सकेंगेSkype का यह नया फीचर Android और iOS दोनों ही प्लैटफॉर्म पर मिलेगास्क्रीन शेयर फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको Skype का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा

इंस्टेट वीडियो कॉलिंग ऐप Skype ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है। कंपनी का यह नया फीचर Android और iOS दोनों ही प्लैटफॉर्म पर मिलेगा। स्काइप के नए फीचर के बारे में बताएं तो यह स्काइप स्क्रीन शेयर है। स्काइप ने बताया कि स्क्रीन शेयर फीचर ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर जारी कर दिया गया है।

इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल के डिस्प्ले स्क्रीन को दूसरे लोगों से वीडियो कॉल के जरिए शेयर कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें सिर्फ एक बटन क्लिक करना होगा। स्क्रीन शेयर फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको Skype का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में Skype ने 50 लोगों के साथ ग्रुप कॉल का नया फीचर जारी किया था।

Skype launches new Screen sharing Feature
Skype launches new Screen sharing Feature

कैसे करें इस्तेमाल:

स्क्रीन शेयर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए स्क्रीन के ऊपर नजर आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको Screen sharing feature का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

क्या है फायदा:

इस फीचर की मदद से आप किसी दूसरे को वीडियो कॉल कर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन या अन्य चीजें जो आप स्क्रीन पर देख रहे हैं, उसे शेयर कर सकेंगे। ये फीचर स्काइप के डेस्कटॉप वर्जन पर पहले ही उपलब्ध है।

Web Title: Skype launches new Screen sharing Feature on iOS and Android: Know How to share your screen with anyone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे