नई दिल्ली, 9 जुलाई: सैमसंग नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री लगाने जा रहा है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में दुनिया के मैप पर सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री होने का टैग चीन,दक्षिण कोरिया और अमेरिका के पास भी नहीं है।
सैमसंग इस फैक्ट्री में 7 लाख मोबाइल फोन रोजाना बनाएगा और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण अनुमानित किया गया है। नोएडा के सेक्टर 81 में स्थित 35 एकड़ में फैली यह फैक्ट्री 5000 करोड़ के निवेश से तैयार हुई है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की इस फैक्ट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन सोमवार को करेंगे। मोदी सबसे पहले आज शाम 4 बजे दिल्ली स्थित 30 जनवरी मार्ग गांधी स्मृति स्थल पहुंचेंगे। कुछ देर बाद मून वहां पहुंचेंगे। उनका स्वागत खुद पीएम मोदी करेंगे। फिर उनका काफिला वहां से नोएडा के लिए रवाना होगा। वहां से नोएडा पहुंचने में करीब 20 मिनट लगेंगे। उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए फैक्ट्री के पास ही हेलिपैड बनाया गया है।
देश में 1990 के दशक की शुरुआत में पहला इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र स्थापित हुआ जिसमें 1997 में टीवी बनना शुरू हुआ। मौजूदा मोबाइल फैक्ट्री 2005 में लगाई गई। पिछले साल जून में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 4,915 करोड़ रुपये का निवेश कर नोएडा संयंत्र में विस्तार करने की घोषणा की, जिसके एक साल बाद नई फैक्ट्री अब दोगुना उत्पादन के लिए तैयार है।
दोगुना होगा उत्पादन
भारत में कंपनी इस समय 6.7 करोड़ स्मार्टफोन बना रही है और नये प्लांट के चालू हो जाने पर सालाना तकरीबन 12 करोड़ मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग होने की संभावना है। नई फैक्ट्री में न सिर्फ मोबाइल बल्कि सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे रेफ्रिजरेटर और फ्लैट पैनल वाले टेलीविजन का उत्पादन भी दोगुना हो जाएगा।
मून पहुंच चुके हैं भारत
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन भारत पहुंच चुके हैं। रविवार को उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। सोमवार को वह पीएम मोदी के साथ राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि के दर्शन करेंगे और उसके बाद नोएडा जाकर सैमसंग के प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मून भारत-कोरिया कारोबारी मंच के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। मून 11 जुलाई तक भारत में रहेंगे। बता दें कि यह मून की यह पहली भारत यात्रा है।