लाइव न्यूज़ :

Samsung Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e भारत में आज देंगे दस्तक, जानें कितनी होगी कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 6, 2019 12:18 IST

भारत में इस सीरीज के Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। साथ ही लॉन्च के तुरंत बाद ही यह बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देGalaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e को भारत में इन्हें आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगाकंपनी Galaxy S10 5G वेरिएंट को अभी भारत में लॉन्च नहीं कर रही हैफोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग सैन फ्रांसिस्को में अपने गैलेक्सी S10 सीरीज को लॉन्च करने के बाद अब भारत में इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में इन्हें आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। भारत में इस सीरीज के Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। साथ ही लॉन्च के तुरंत बाद ही यह बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।  वैसे, फोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी।

भारत में S10 सीरीज की कीमत पहले ही सामने आ चुकी है। आज S10 सीरीज के सभी वेरिएंट्स भारत में लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि कंपनी Galaxy S10 5G वेरिएंट को अभी भारत में लॉन्च नहीं कर रही है। सैमसंग की ऑफिशल साइट पर इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है।

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+, Galaxy S10E की कीमत

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज की कीमत की अगर बात करें तो Galaxy S10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है। इस कीमत पर फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज खरीदने को मिलेगा। जबकि इसकी के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये के करीब है। वहीं, Galaxy S10+ फोन के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये और 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये रखी गई है। वहीं, Galaxy S10+ के 12 जीबी रैम/ 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये होगी। बात की जाए Galaxy S10 Series के सबसे सस्ते फोन Galaxy S10e की तो भारत में इसका सिर्फ 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत करीब 55,900 रुपये होगी।

Galaxy S10 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का वजन 157 ग्राम है। फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। फोन में 3,400 mAh की बैटरी है। Galaxy S10 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी ऑप्शन हैं। यह फोन ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

Galaxy S10+ के स्पेसिफिकेशंस

Galaxy S10 सीरीज में Galaxy S10+ टॉप-ऑफ-द लाइन मॉडल है। इस फोन में 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। भारत में यह फोन 2.7 GHz ऑक्टा कोर Exynos 9820 (8nm) प्रोसेसर से पावर्ड होगा। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग 2.0 सपॉर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर हैं।

Galaxy S10E के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच का फ्लैट डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होगा। इस फोन का वजन 150 ग्राम है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। बैक में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,100 mAh की बैटरी है। हालांकि, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। यह फोन येलो, डार्क ग्रे, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू करल ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, सैमसंग ने 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ Galaxy S10 वेरियंट भी लॉन्च किया है। हालांकि, यह फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं होगा।

टॅग्स :सैमसंग गैलेक्सीस्मार्टफोनमोबाइल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतपुस्तकों से लोगों की दूरियां बढ़ना ठीक नहीं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबकी पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया