Samsung Galaxy M30 हुआ भारत में लॉन्च, तीन कैमरे और 5000 एमएएच बैटरी से लैस हैं ये स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 28, 2019 10:55 AM2019-02-28T10:55:12+5:302019-02-28T10:55:12+5:30

सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन की खासियत पर नजर डालें तो इसमें ट्रिपल कैमरे, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 5000 एमएएच बैटरी जैसी खूबियां हैं। तो आइए जानते हैं फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में..

Samsung Galaxy M30 launched in India, 3 camera and 5000 mAh battery, know features and price details | Samsung Galaxy M30 हुआ भारत में लॉन्च, तीन कैमरे और 5000 एमएएच बैटरी से लैस हैं ये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M30 launched in India

Highlightsसैमसंग गैलेक्सी एम30 की भारत में कीमत 14,990 रुपये से शुरूतीन रियर कैमरों के साथ आता है Samsung Galaxy M30Samsung Galaxy M30 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी M सीरीज का अगला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30 लॉन्च कर दिया है। इससे पहले एम सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को लॉन्च किया गया था। बता दें कि कंपनी इन फोन्स को सिर्फ ऑनलाइन मार्केट में ही पेश करेगी। सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन की खासियत पर नजर डालें तो इसमें ट्रिपल कैमरे, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 5000 एमएएच बैटरी जैसी खूबियां हैं। तो आइए जानते हैं फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में..

Samsung Galaxy M30 की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम30 की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर आपको फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये होगी। Samsung Galaxy M30 ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम30 की पहली सेल 7 मार्च को सैमसंग ई-शॉप और अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे होगी।

Samsung Galaxy M30
Samsung Galaxy M30

Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशन और फीचर

नए Samsung हैंडसेट में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह इनफिनिटी यू डिज़ाइन वाली स्क्रीन है और यह वाटरड्रॉरप नॉच से लैस है। Samsung Galaxy M30 में  Widevine L1 सर्टिफिकेशन है, यानी आप नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो के एचडी कंटेंट को भी स्ट्रीम कर सकते हैं।


फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी आरजीबी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इस फोन में फ्रंट पैनल पर सेल्फी फोकस सपोर्ट वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। Galaxy M30 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी/ 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

Samsung Galaxy M30
Samsung Galaxy M30

Galaxy M सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। Samsung का दावा है कि गैलेक्सी एम30 की बैटरी आसानी से एक दिन तक साथ देगी। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तो है ही, साथ में फेस अनलॉक फीचर के लिए सपोर्ट भी है।

Samsung Galaxy M30
Samsung Galaxy M30

ड्यूल सिम सैमसंग गैलेक्सी एम30 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस वी9.5 है। कंपनी ने वादा किया है कि वह जल्द ही Galaxy M30, Galaxy M10 और Galaxy M20 के एंड्रॉयड पाई अपडेट के बारे में जानकारी देगी।

Web Title: Samsung Galaxy M30 launched in India, 3 camera and 5000 mAh battery, know features and price details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे