तीन रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A7 (2018) स्मार्टफोन भारत में आज देगा दस्तक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 25, 2018 11:02 AM2018-09-25T11:02:27+5:302018-09-25T11:02:27+5:30

सैमसंग के Galaxy A7 (2018) फोन में पतले बेजल वाला डिस्प्ले की झलक मिलती है और साथ में बेहतर कैमरे का भी दावा किया गया है। पेज से एआर इमोजी फीचर की भी पुष्टि होती है।

Samsung Galaxy A7 2018 Set to Launch in India Today With Triple Rear Cameras | तीन रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A7 (2018) स्मार्टफोन भारत में आज देगा दस्तक

तीन रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A7 (2018) स्मार्टफोन भारत में आज देगा दस्तक

Highlightsकंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जो तीन रियर कैमरे के साथ आता हैयह स्मार्टफोन पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Galaxy A7 (2017) का अपग्रेड वर्जन हैसैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) में 6 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है

नई दिल्ली, 25 सितंबर: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते ही ग्लोबल मार्केट में अपना पहला ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी भारत में तीन रियर कैमरे के साथ आने वाले सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) स्मार्टफोन आज लॉन्च करेगी। बता दें कि यह स्मार्टफोन पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Galaxy A7 (2017) का अपग्रेड वर्जन है। पहले ही इस बात की जानकारी मिल चुकी है कि फोन को खास तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा।

ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने अपने वेबसाइट पर एक टीजर जारी किया है। जारी किए गए टीजर में फोन में होने वाले कुछ खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। माइक्रोसाइट में सैमसंग के इस फोन में पतले बेजल वाला डिस्प्ले की झलक मिलती है और साथ में बेहतर कैमरे का भी दावा किया गया है। पेज से एआर इमोजी फीचर की भी पुष्टि होती है।

Samsung Galaxy A7 (2018) कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग ने बताया है कि यह चुनिंदा यूरोपीय और एशियाई मार्केट में उपलब्ध होगा। भारत में यह हैंडसेट ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर में बेचा जा सकता है।

Samsung Galaxy A7 (2018) स्पेसिफिकेशन

इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है। फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा - 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। फोन में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। ड्यूल-सिम Samsung Galaxy A7 (2018) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) में तीन रियर कैमरे हैं। इस सेटअप में एक 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। दूसरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इन दोनों सेंसर का साथ निभाता है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर, एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोकस और प्रो लाइटनिंग मोड से लैस है।

Samsung Galaxy A7 (2018) के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओेएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, बाइडू और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। बैटरी 3300 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.8x76.8x7.5 मिलीमीटर है और वजन 168 ग्राम। गैलेक्सी ए7 (2018) में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

Web Title: Samsung Galaxy A7 2018 Set to Launch in India Today With Triple Rear Cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे