Jio ने Airtel, Vodafone idea को दिया झटका, इस मामले में मारी बाजी

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 21, 2019 18:26 IST2019-02-21T18:08:17+5:302019-02-21T18:26:24+5:30

ट्राई की दिसंबर महीने की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2018 के अंत तक देश में फोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 119.78 करोड़ पर पहुंच गई जो नवंबर, 2018 के अंत तक 119.37 करोड़ थी। इस तरह मासिक आधार पर ग्राहकों की संख्या में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Reliance Jio, BSNL added mobile users in December, Vodafone Idea, Airtel lost Subscribers | Jio ने Airtel, Vodafone idea को दिया झटका, इस मामले में मारी बाजी

Reliance Jio, BSNL added mobile users in December

Highlightsदिसंबर में जियो और बीएसएनएल ही ऐसी कंपनियां है जिनके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआमाह के अंत तक मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 117.6 करोड़ हो गईबीएसएनएल के कनेक्शनों की संख्या 5.56 लाख बढ़कर 11.4 करोड़ पर पहुंच गई

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2018 में मामूली बढ़कर 119.7 करोड़ पर पहुंच गई। दिसंबर में सिर्फ रिलायंस जियो और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ही ऐसी कंपनियां रहीं जिनके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में रिलायंस जियो ने 85.64 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके कुल कनेक्शनों की संख्या 28 करोड़ पर पहुंच गई। वहीं बीएसएनएल के कनेक्शनों की संख्या 5.56 लाख बढ़कर 11.4 करोड़ पर पहुंच गई। 

बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में ऐसे समय बढ़ोतरी हुई है जबकि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से भारी नुकसान की वजह से परिचालन बंद करने सहित अन्य विकल्प तलाशने को कहा है।

bsnl
bsnl

ट्राई की दिसंबर महीने की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2018 के अंत तक देश में फोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 119.78 करोड़ पर पहुंच गई जो नवंबर, 2018 के अंत तक 119.37 करोड़ थी। इस तरह मासिक आधार पर ग्राहकों की संख्या में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। माह के अंत तक मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 117.6 करोड़ हो गई।

समीक्षाधीन महीने में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक 23.3 लाख घटी। इसके बावजूद यह 42 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी हुई। माह के दौरान भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 15 लाख घटकर 34 करोड़ रह गई।

airtel
airtel

हालांकि, एयरटेल ने अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन में कम राजस्व योगदान वाले 5.7 करोड़ ग्राहकों को गिनना बंद कर दिया है। इस तरह एयरटेल के ग्राहकों की प्रभावी संख्या दिसंबर के अंत तक 28.42 करोड़ रही। 

टाटा टेलीसर्विसेज के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 10 लाख की कमी आई। सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल के ग्राहकों का आंकड़ा 3,963 घटकर 46,409 रह गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों की संख्या 1,929 घटकर 22,138 रह गई। दिसंबर में लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या घटकर 2.18 करोड़ पर आ गई। नवंबर में यह आंकड़ा 2.19 करोड़ था। बीएसएनएल के लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या में सबसे अधिक गिरावट आई। 

Web Title: Reliance Jio, BSNL added mobile users in December, Vodafone Idea, Airtel lost Subscribers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे