Reliance Big TV सेट-टॉप बॉक्स की अब पोस्ट ऑफिस से भी होगी बुकिंग, कंपनी ने 50,000 भारतीय डाकघरों से मिलाया हाथ

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 7, 2018 04:17 PM2018-06-07T16:17:05+5:302018-06-07T16:17:05+5:30

उपभोक्ताओं को पोस्ट आफिस के माध्यम से 500 रुपये देकर शुरुआती बुकिंग की सुविधा प्रदान की है। एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की डिलिवरी 15 जून से शुरू हो जाएगी। पोस्ट आॅफिसेज से बुकिंग की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो जाएगी।

Reliance Big TV partners with 50,000 post offices for booking of free set-top-boxes | Reliance Big TV सेट-टॉप बॉक्स की अब पोस्ट ऑफिस से भी होगी बुकिंग, कंपनी ने 50,000 भारतीय डाकघरों से मिलाया हाथ

Reliance Big TV सेट-टॉप बॉक्स की अब पोस्ट ऑफिस से भी होगी बुकिंग, कंपनी ने 50,000 भारतीय डाकघरों से मिलाया हाथ

Highlightsउपभोक्ताओं को 500 रुपये देकर अपने लिए एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग करानी हैउपभोक्ताओं को सेवा शुरू करने के लिए 1500 रुपये एकमुश्त देना होगा

नई दिल्ली, 7 जून । डायरेक्ट टू होम टेलीविजन सर्विस सेवाएं प्रदान करने वाली देश की प्रमुख कम्पनी रिलायंस बिग टीवी ने बुधवार को एचडी डीटीएच सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश भर के 50 हजार से अधिक पोस्ट आफिसों के साथ करार की घोषणा की।

देश की 130 करोड़ जनता को जीरो कॉस्ट इंटरटेंमेंट सेवा प्रदान करने के लिए रिलायंस बिग टीवी ने राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम के उपभोक्ताओं को पोस्ट आफिस के माध्यम से 500 रुपये देकर शुरुआती बुकिंग की सुविधा प्रदान की है।

ये भी पढ़ें-  Moto Z3 Play स्मार्टफोन लॉन्च, एक चार्ज में चलेगा 40 घंटे

जिन लोगों ने पहले से एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग करा ली है, उनके यहां इंस्टालेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यह काम 30 जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा। एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की डिलिवरी 15 जून से शुरू हो जाएगी। पोस्ट आॅफिसेज से बुकिंग की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो जाएगी।

इंडिया पोस्ट के साथ इस साझेदारी को लेकर रिलायंस बिग टीवी के निदेशक विजेंदर सिंह ने कहा, ‘‘ताजा प्रस्ताव के साथ रिलायंस बिग टीवी भारत के डिजिटल इंटरटेंमेंट जगत में अपनी पैठ मजबूत की है। अब भारत के हर घर में एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स हो सकता है। अब उन्हें फ्री-टू एअर हाई क्वालिटी इंटरटेंमेंट मिलेगा और तो और पढ़ाने करने वाले छात्र शिक्षा से जुड़ी सामग्री का मुफ्त में उपयोग कर सकेंगे। हमारे एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग देश भर में स्थित पोस्ट आफिसेज से किया जा सकता है। ’’

सिंह ने आगे कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ रिलायंस बिग टीवी ने अपनी पहुंच बढ़ाई है क्योंकि इंडिया पोस्ट की पहुंच भारत के सुदूर इलाकों में भी है। इस काम के लिए इंडिया पोस्ट से बेहतर साझीदार और कोई नहीं हो सकता था। उपभोक्ताओं को 500 रुपये देकर अपने लिए एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग करानी है।’’

ये भी पढ़ें-  5 साल पूरे होने पर Amazon ने शुरू किया  'Go Cashless Mela', मिल रहे ढेरों ऑफर

एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स के लिए प्री-बुकिंग एक मार्च से शुरू हो चुकी है। पोस्ट आफिसेस के अलावा लोग एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए रिलायंसबिगटीवी डॉट कॉम पर लॉग करें और 500 रुपये खर्च करके बुकिंग करा लें। इसके बाद उपभोक्ताओं को सेवा शुरू करने के लिए 1500 रुपये एकमुश्त देना होगा, जिसके बाद वे एक साल तक बिना रुकावट के एचडी चैनल्स और पांच साल तक बिना रुकावट के एफटीए चैनल्स देख सकेंगे।

दूसरे साल से दर्शकों को लॉयलिटी बोनस मिलेगा और वे 300 रुपये प्रति माह के रीचार्ज पर सभी पे चैनल्स का मजा ले सकते हैँ। ऐसा वे लगातार दो साल तक कर सकते हैं। इसके बाद दर्शकों को 2000 रुपये का लॉयलिटी बोनस मिलेगा, जो रीचार्ज के तौर पर होगा। इस तरह रिलायंस बिग टीवी अपने दर्शकों को बिल्कुल मुफ्त एचडी सेवाएं देने के अपने संकल्प को पूरा करेगा।

Web Title: Reliance Big TV partners with 50,000 post offices for booking of free set-top-boxes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे