5 साल पूरे होने पर Amazon ने शुरू किया  'Go Cashless Mela', मिल रहे ढेरों ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 7, 2018 12:29 PM2018-06-07T12:29:01+5:302018-06-07T12:29:01+5:30

अमेजन ग्राहकों को अपने सभी प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर कैशबैक ऑफर दे रहा है। इसमें ग्राहक 1 लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर 1 जून से शुरू हो चुकी है जो कि 21 जून तक चलेगी।

Amazon Go Cashless Mela begins For Online Shoppers On The Occasion Of 5th Anniversary | 5 साल पूरे होने पर Amazon ने शुरू किया  'Go Cashless Mela', मिल रहे ढेरों ऑफर

5 साल पूरे होने पर Amazon ने शुरू किया  'Go Cashless Mela', मिल रहे ढेरों ऑफर

नई दिल्ली, 7 जून: दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भारत में अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं। पिछले 2 सालों में कंपनी ने यूजर्स के बीच अपनी जगह बना ली है और अमेजन भारत की सबसे पसंदीदा शॉपिंग साइट बन के उभरी है। बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट 5 जून 2013 को भारत में अपना पहला ऑपरेशन शुरू किया था। ऐसे में अमेजन भारत में अपने 5 साल पूरे होने की खुशी में ग्राहकों के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आया है।

दरअसल, अमेजन ग्राहकों को अपने सभी प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर कैशबैक ऑफर दे रहा है। इसमें ग्राहक 1 लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर 1 जून से शुरू हो चुकी है जो कि 21 जून तक चलेगी।

ये भी पढ़ें-  Xiaomi आज भारत में ला रही है शानदार फीचर्स वाला ऐसा स्मार्टफोन जिसकी कीमत होगी 10,000 रुपये से भी कम

अमेजन की 5वीं सालगिरह के मौके पर, फाउंडर और सीईओ जेफ बेजॉस ने एक लेटर लिखकर वेबसाइट पर शेयर किया। इस लेटर में उन्होंने Amazon को भारत में शॉपिंग के लिए सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली साइट बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया। इसके साथ उन्होंने Amazon.in को ‘इंडिया की अपनी दुकान’ बताया। साथ ही कैशबैक स्कीम के ऑफर के बारे में भी जानकारी दी।

क्या है Amazon ऑफर और कैसे उठाएं इसका  लाभ?

* ग्राहक 5 तरीकों से यह कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को पहले अमेजन की साइट से 1000 रुपये का सामान खरीदना होगा। लेकिन ध्यान रहे कि यह पेमेंट अमेजन पे के जरिए करनी होगी।

* इसका कैशबैक स्कीम का फायदा उन ग्राहकों को भी मिलेगा जो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और ईएमआई ऐंड यूपीआई (EMI and UPI) के ज़रिए पेमेंट करेंगे।

* ग्राहक द्वारा ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट की शिपमेंट हो जाने के 3 दिन के अंदर 250 रुपये का कैशबैक आपके Amazon Pay अकाउंट में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें-  भारत में लॉन्च हुए HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशंस

* आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ डिजिटल पेमेंट मोड पर खरीददारी करने पर ही मिलेगी। यानी कि अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करेंगे, तो ही आपको इस स्कीम का फायदा मिलेगा।

* इस ऑफर से जुड़ी सारी जानकारी Amazon के वेबसाइट पर दी गई है।

Web Title: Amazon Go Cashless Mela begins For Online Shoppers On The Occasion Of 5th Anniversary

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे