चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी आज भारत में अपना रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने दिल्ली में एक इवेंट में आयोजित किया है जिसमें कंपनी अपने Redmi Note 7 से पर्दा उठाने वाली है। इसी के साथ ही इवेंट में Redmi Note 7 Pro को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। रेडमी नोट 7 की खासियत की अगर बात करें तो यह फोन दो रियर कैमरा सेटअप और 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा।
बता दें कि इस फोन को चीन में सबसे पहले लॉन्च किया गया था। इसके बाद से भारतीय यूजर्स को रेडमी नोट 7 का बेसब्री से इंतजार था। तो वहीं दूसरी ओर Redmi Note 7 Pro को 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ उतारा जा सकता है। खबरों की मानें तो कंपनी आज इस इवेंट में नोट 7 के साथ Redmi Note 7 Pro, Redmi Go और Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट भी लॉन्च किया जा सकता है।
फोन की लॉन्चिंग के लिए Flipkart और Xiaomi के वेबसाइट Mi.com पर रेडमी नोट 7 के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई है। फोन ग्रेडिएंट रिफ्लेक्टिव ग्लास डिजाइन और स्प्लैश प्रोटेक्शन से लैस होगा। हाल ही में सामने एक टीज़र से इस बात का भी संकेत मिला था कि Redmi Note 7 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro की भारत में अनुमानित कीमत
कीमत पर गौर करें तो भारतीय बाजार में रेडमी नोट की कीमत क्या होगी इस बात की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन चीनी बाजार में शाओमी रेडमी नोट 7 को 999 चीनी युआन (लगभग 10,600 रुपये) में पेश की गई है। इस कीमत में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,800 रुपये) है। Xiaomi Redmi Note 7 के प्रीमियम वेरिएंट में 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,900 रुपये) है। स्मार्टफोन ट्विलाइट गोल्ड, ब्लू और ब्राइट ब्लैक रंग में आता है।
Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि स्मार्टफोन की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 16,000 रुपये) हो सकती है। पिछले सप्ताह Redmi ब्रांड के प्रेसिडेंट लू विबिंग ने ने इशारों में इस फोन की कीमत की जानकारी दे दी थी। विबिंग ने बताया था कि Redmi Note 7 Pro को मार्केट में करीब 2,000 चीनी युआन (करीब 21,300 रुपये) के दाम में लाया जाएगा। हाल ही में लीक हुए प्रेस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से इस बात का संकेत मिला था कि Redmi Note 7 के ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट तो वहीं रेडमी नोट 7 प्रो को ब्लैक, ग्रेडिएंट ब्लू और ग्रेडिएंट रेड रंग में उतारा जाएगा।
Xiaomi Redmi Note 7 के अनुमानित फीचर्स
इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम मिलेगी। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला रेडमी नोट 7 मीयूआई 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट शामिल है। Redmi Note 7 Pro के अनुमानित फीचर्स
शाओमी ने रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन के फीचर्स से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन यह कंफर्म है कि हैंडसेट के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 प्राइमरी सेंसर होगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Redmi Go के कीमत और स्पेसिफेकेशन्स
भारत में रेडमी गो स्मार्टफोन को भी 28 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1280×720 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलने वाले इस फोन में 3000mAh की बैटरी है।
बात की जाए कैमरे की तो, फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी जा सकती है। हालांकि, यह कीमत शुरुआती 3 महीने के लिए ही रहेगी।
Mi Sports ब्लूटूथ हेडसेट यूथ एडिशन
रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी 28 फरवरी को इन 3 स्मार्टफोन के अलावा एक ब्लूटूथ हेडसेट भी लॉन्च कर सकती है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, भारत में Mi Sports Bluetooth Headset Youth Edition की कीमत 1,499 रुपये रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।