चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी अपनी रेडमी सीरीज के Redmi K20 Pro और Redmi K20 को भारत में आज लॉन्च करने वाली है। रेडमी के20 प्रो और रेडमी के30 दोनों ही रेडमी फोन को चीन में मई महीने में पेश किया गया था। जहां फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी के20 प्रो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है वहीं, मिड-रेंज रेडमी के20 में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
इसके अलावा दोनों ही Redmi सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलते हैं। तो आइए जानते हैं रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 के लॉन्च इवेंट का समय, अनुमानित कीमत और इनके स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में..
Redmi K20 Pro, Redmi K20 लॉन्च स्ट्रीमिंग का समय
रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 को नई दिल्ली में होने वाले इवेंट में आज सुबह 11:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च इवेंट को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा।
हमने खबर के बीच लाइव स्ट्रीमिंग के लिंक को ऐम्बेड किया है, इवेंट शुरू होते ही आप प्ले बटन पर क्लिक कर लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख पाएंगे।
Redmi K20 Pro, Redmi K20 की भारत में अनुमानित कीमत
आज के लॉन्च इवेंट के दौरान ही शाओमी के इन दोनों फोन्स की कीमत से पर्दा उठेगा। हालांकि भारत में दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत चीनी बाजार के आसपास होने की उम्मीद है।
चीनी मार्केट में नए रेडमी के20 प्रो की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 24,900 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम+ 128 जीबी, 8 जीबी रैम+ 128 जीबी और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन (लगभग 25,900 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 27,900 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 29,900 रुपये) है।
वहीं, Redmi K20 की शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 19,900 रुपये) है, इस कीमत में 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 20900 रुपये) होगी। हैंडसेट के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,599 चीनी युआन (करीब 25,900 रुपये) में बेचा जाता है।
रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 के साथ शाओमी रेडमी के20 प्रो के स्पेशल वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। नए वेरिएंट का टीज़र कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर हाल ही में ज़ारी किया गया था। रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ज़ारी किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, रेडमी के20 प्रो का स्पेशल वर्ज़न 4,80,000 रुपये का होगा।
Redmi K20, K20 Pro के फीचर
रेडमी के20 सीरीज में 6.39 इंच का डिस्प्ले, इन फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रियर कैमरा सेटअप जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा, 4000 एमएएच की बैटरी, और एक 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन के प्रो वेरिएंट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और नॉन प्रो वेरिएंट यानी रेडमी के20 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 27 वॉट की चार्जिंग और रेडमी के20 में 18 वॉट की चार्जिंग मिलेगी।