Redmi 7 से आज उठेगा पर्दा, कम कीमत में इन खास फीचर्स से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 18, 2019 10:21 AM2019-03-18T10:21:53+5:302019-03-18T10:29:42+5:30

Xiaomi कंपनी रेडमी 7 को आज लॉन्च करने की तैयारी में है। भारतीय समय के अनुसार Redmi 7 को सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च के लाइव स्ट्रीमिंग को आप कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर देख सकते हैं।

Redmi 7 set to Launch Today in China: Price, Features, Specifications | Redmi 7 से आज उठेगा पर्दा, कम कीमत में इन खास फीचर्स से होगा लैस

Redmi 7 set to Launch Today

Highlightsकंपनी एक इवेंट के दौरान Redmi 7 और Redmi Note 7 Pro से पर्दा उठाएगीरेडमी 7 की कीमत 700 से 800 युआन मतलब भारतीय रुपये अनुसार 9,300 रुपये हो सकती हैयह स्मार्टफोन 3.5mm हेडफोन जैक, इंफ्रारेड ब्लास्टर और दमदार बैटरी से लैस होगा

स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी आज अपने दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी एक इवेंट के दौरान Redmi 7 और Redmi Note 7 Pro से पर्दा उठाएगी। बता दें कि रेडमी नोट 7 प्रो की लॉन्चिंग भारत में सबसे पहले हुई थी। अब इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में उतारा जाएगा।

रेडमी 7 को आज चीन में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। भारतीय समय के अनुसार Redmi 7 को सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च के लाइव स्ट्रीमिंग को आप कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर देख सकते हैं।

Redmi 7
Redmi 7

Redmi 7 की कीमत

चीन में लॉन्च होने वाले रेडमी 7 की कीमत की बात करें तो पहले बता दें कि इसे बजट रेंज में पेश किया जाएगा। यानी कि यह एक बजट स्मार्टफोन है। फोन की कीमत 700 से 800 युआन मतलब भारतीय रुपये अनुसार 9,300 रुपये हो सकती है।

कंपनी के CEO ली जून के मुताबिक यह स्मार्टफोन 3.5mm हेडफोन जैक, इंफ्रारेड ब्लास्टर और दमदार बैटरी से लैस होगा।

Redmi 7 स्पेसिफिकेशंस

रेडमी 7 को लेकर अब तक कई जानकारियां लीक हो चुकी है। स्मार्टफोन को कई बेचमार्क साइट पर देखा गया है। TENNA पर लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.26 इंच एचडी डिस्प्ले मौजूद होगा। यह स्मार्टफोन 3,900mAh बैटरी से लैस होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा।

Redmi 7
Redmi 7

स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं इंटरनल स्टोरेज को लिए 16 जीबी, 32जीबी और 64जीबी के ऑप्शन मिलेंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 632 Soc हो सकता है। इस सीरीज में दो और स्मार्टफोन रेडमी 7A और रेडमी 7 प्रो भी लॉन्च किए जाएंगे।

लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। फोन के बैक पैनल में 12MP+8MP के प्राइमरी सेंसर मौजूद होंगे। रेडमी 7 कई कलर ऑप्शंस के साथ आएगा। स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शंस में मिलेगा।

English summary :
Smartphone maker company xiaomi is going to launch its two new budget smartphones today. The company will launch Redmi 7 and Redmi Note 7 Pro during an event. Let us know that the launch of Redmi Note Pro 7 was the first in India. Now this smartphone will be launched in the Chinese market.


Web Title: Redmi 7 set to Launch Today in China: Price, Features, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे