Realme 3 vs Redmi Note 7: जानें 10,000 रुपये से कम कीमत के इन स्मार्टफोन्स में कौन बेहतर?

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 5, 2019 04:47 PM2019-03-05T16:47:37+5:302019-03-05T16:47:37+5:30

Realme 3 और Redmi Note 7 स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर... दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है। साथ ही ये एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। रियलमी 3 की शुरुआती कीमत रेडमी नोट 7 के बेस वेरिएंट से कम है।

Realme 3 vs Redmi Note 7: Here’s How The Two Budget smartPhones Compare, Price in India, specifications and features | Realme 3 vs Redmi Note 7: जानें 10,000 रुपये से कम कीमत के इन स्मार्टफोन्स में कौन बेहतर?

Realme 3 vs Redmi Note 7

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में भारत में अपने Redmi Note 7 को लॉन्च किया था। वहीं दूसरी तरफ Realme ने भी बजट सेगमेंट में अपना शानदार स्मार्टफोन Realme 3 को बाजार में उतारा है। ये दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है। साथ ही ये एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। रियलमी 3 की शुरुआती कीमत रेडमी नोट 7 के बेस वेरिएंट से कम है। ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन बाजी मारेगा यह जानने के लिए इस खबर को पढ़ें। तो आइए जानते हैं दोनों फोन्स में कौन सा है आपके लिए बेहतर ऑप्शन...

Realme 3 vs Redmi Note 7: डिस्प्ले और प्रोसेसर

रियलमी 3 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Realme 3

रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi Note 7 में स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/4 जीबी रैम विकल्प है।

Realme 3 vs Redmi Note 7: रैम और स्टोरेज

रियलमी 3 में रैम के दो ऑप्शन हैं- 3 जीबी और 4 जीबी। ड्यूल सिम रियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगा। रियलमी 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

Realme 3

रेडमी नोट 7 में 3 जीबी/4 जीबी रैम विकल्प है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो वेरिएंट उतारे गए हैं- एक 32 जीबी स्टोरेज के साथ तो दूसरा 64 जीबी स्टोरेज के साथ। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज कतो 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

Realme 3 vs Redmi Note 7: रियर कैमरा

Realme 3 में पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है।

 |

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

Realme 3 vs Redmi Note 7: फ्रंट कैमरा

फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक से लैस है।

Realme 3 vs Redmi Note 7
Realme 3 vs Redmi Note 7

सेल्फी के लिए Redmi Note 7 के भारतीय वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। याद करा दें कि चीन में उतारे गए रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी नोट 7 का कैमरा ऐप बेहतर पोर्टेट मोड, स्मार्ट ब्यूटी फीचर और सीन रिकग्निशन सपोर्ट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है।

Realme 3 vs Redmi Note 7: बैटरी

रियलमी 3 हैंडसेट की बैटरी 4,230 एमएएच की है। यह ऑप्टिमाजेशन मोड के साथ आती है।

 |

Redmi Note 7 फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है।

Realme 3 vs Redmi Note 7: ऑपरेटिंग सिस्टम

रेडमी नोट 7 में MIUI आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।

ड्यूल सिम रियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलेगा।

Realme 3 vs Redmi Note 7: कीमत

भारतीय बाजार में रियलमी 3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा।

Realme 3

भारतीय बाजार में रेडमी नोट 7 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Web Title: Realme 3 vs Redmi Note 7: Here’s How The Two Budget smartPhones Compare, Price in India, specifications and features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे