पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर Pico, कीमत 999 रुपये
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 9, 2019 11:31 IST2019-07-09T11:31:28+5:302019-07-09T11:31:28+5:30
मिनी सिलिंड्रिकल शेप वाला यह कॉम्पैक्ट स्पीकर 5.5 सेमी डयामीटर का है और इसकी ऊंचाई 4.2 सेमी है। साथ ही इसका वजन सिर्फ 50 ग्राम है। इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं यानी कि इसे कैरी करना आसान है।

Portronics launches portable speaker Pico
अपने स्मार्टफोन, टैब, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर पसंदीदा गाने सुनने या फिर मूवी देखने के आपके अंदाज को और बेहतर अनुभव देने के लिए पोर्टोनिक्स (Portronics) ने अपना शानदार वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर Pico लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है, जो जोरदार आउटपुट देता है।
मिनी सिलिंड्रिकल शेप वाला यह कॉम्पैक्ट स्पीकर 5.5 सेमी डयामीटर का है और इसकी ऊंचाई 4.2 सेमी है। साथ ही इसका वजन सिर्फ 50 ग्राम है। इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं यानी कि इसे कैरी करना आसान है। पिको में कंपनी ने पावरफुल 3W इनबिल्ट स्पीकर दिया है।
कंपनी ने इस स्पीकर में स्मूद प्रीमियम सिलिकॉन बॉडी दी है, यह ऊंची आवाज में इसे स्थायित्व प्रदान करता है। पोर्टोनिक्स का यह नया प्रोडक्ट लेफ्ट और राइट स्टीरियो सिस्टम से लैस है। इसमें टीडब्ल्यूएस फीचर है जो सुनने वाले को अलग अनुभव प्रदान करता है।
साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो पोर्टोनिक्स पिको (Portronics Pico) में 3 वॉट का स्पीकर लगा है जो शानदार साउंड देता है। यह स्पीकर देखने में भले ही छोटा हो लेकिन इसकी परफॉर्मेंस काफी शानदार है। इसके जरिए आप मूवीज का लुत्फ ले सकते हैं और दूसरी आवाजों से तंग हुए बगैर अपने समय को इंजॉय कर सकते हैं।
Portronics पिको बड़ी आसानी से आईओएस (iOS), एंड्रॉयड (Android) और विंडोज डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है। इसमें 300एमएएच की इनबिल्ट बैटरी लगी है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज (1 घंटे) होने पर आपको पूरी एक मूवी देखने की आजादी देती है।
पिको ब्लूटूथ 4.2 बीएलई से चलता है और इस कारण यह काफी तेजी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाता है। ब्लूटूथ 4.1 की तुलना में यह तेज होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। इसके माध्यम से 30 फीट की दूरी से संगीत का आनंद लिया जा सकता है।
पोर्टोनिक्स पिको लाल, ग्रे और काले तीन रंगो में उपलब्ध है। इसकी कीमत 999 रुपये है और इसे देश के सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

