Panasonic का चालू वित्त वर्ष में 15 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य

By भाषा | Published: October 4, 2018 06:17 PM2018-10-04T18:17:28+5:302018-10-04T18:17:28+5:30

कंपनी ने दो 4जी सिम वाले स्मार्टफोन पेश किए। यह कृत्रिम मेधा से जैस हैं। कंपनी के एल्युगा एक्स1 की कीमत 22,990 रुपये और एल्युगा एक्स1 प्रो की कीमत 26,990 रुपये है।

Panasonic strategy To Sell 1.5 Million Smartphones In The Current Financial Year | Panasonic का चालू वित्त वर्ष में 15 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य

Panasonic का चालू वित्त वर्ष में 15 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य

Highlightsपैनासॉनिक चालू वित्त वर्ष में 15 लाख स्मार्टफोन बेचेगाकंपनी की योजना इस श्रेणी से 800 करोड़ रुपये की आय कीकंपनी अभी अपने अधिकतर फोन 7 से 13 हजार रुपये की श्रेणी में बेचती है

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी पैनासॉनिक का चालू वित्त वर्ष में 15 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य है। कंपनी की योजना इस श्रेणी से 800 करोड़ रुपये की आय की है।

कंपनी के भारत एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारा मोबाइल फोन कारोबार हमारी रणनीति के हिसाब से आगे बढ़ रहा है। चालू वित्त वर्ष में हमारी योजना 15 लाख स्मार्टफोन बेचने की है।’’

शर्मा ने कहा कि कंपनी का ध्यान 20 से 25 हजार रुपये की श्रेणी वाले स्मार्टफोन बाजार में चार से पांच प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर है। कंपनी अभी अपने अधिकतर फोन 7,000 से 13,0000 रुपये की श्रेणी में बेचती है। वह जल्द ही 12 से 18 हजार रुपये की श्रेणी में भी अपने फोन पेश करेगी।

गुरुवार को कंपनी ने दो 4जी सिम वाले स्मार्टफोन पेश किए। यह कृत्रिम मेधा से जैस हैं। कंपनी के एल्युगा एक्स1 की कीमत 22,990 रुपये और एल्युगा एक्स1 प्रो की कीमत 26,990 रुपये है।

शर्मा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक हमारा लक्ष्य स्मार्टफोन बाजार में लगभग तीन प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का है। कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी नवंबर से अपना उत्पादन स्तर भी बढ़ाने जा रही है।

Web Title: Panasonic strategy To Sell 1.5 Million Smartphones In The Current Financial Year

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे