20X जूम वाला Oppo Reno 2 भारत में आज देगा दस्तक, यहां देखें फोन की लाइव स्ट्रीमिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 28, 2019 12:22 PM2019-08-28T12:22:22+5:302019-08-28T12:33:53+5:30

ओप्पो भारत में आज अपने तीन नए डिवाइस लॉन्च करने वाली है। ये तीन स्मार्टफोन Oppo Reno 2 सीरीज के तहत लॉन्च किए जाएंगे। फोन की खासियत है कि यह 20X जूम फीचर के साथ आएगा।

Oppo Reno 2 Launch today in India live streaming expected price Specs and features Release date, Latest Tech News in hindi | 20X जूम वाला Oppo Reno 2 भारत में आज देगा दस्तक, यहां देखें फोन की लाइव स्ट्रीमिंग

Oppo Reno 2 Launch today in India

Highlightsओप्पो रेनो 2 सीरीज में दो और फोन लॉन्च किए जा सकते हैं जो नो Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F होंगेOppo Reno 2 फोन में शार्क फिन राइजिंग सेल्फी कैमरा मकैनिज्म होगा

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo भारत में अपने रेनो सीरीज के तहत नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है। फोन को Oppo Reno नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही ओप्पो रेनो 2 सीरीज में दो और फोन लॉन्च किए जा सकते हैं जो नो Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F होंगे। बता दें कि इन फोन्स को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है।

भारत में इन फोन्स की लॉन्चिंग के बाद इन्हें चीनी में अगले महीने 10 सितंबर को पेश किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही Oppo Reno 2 के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। फोन की खासियत इसका कैमरा है जो कि क्वाड कैमरा से लैस होगा। इसके साथ ही यह 20X जूम फीचर्स के साथ आएगा। फोन में शार्क फिन राइजिंग सेल्फी कैमरा मकैनिज्म होगा।

Oppo Reno 2 की लाइव स्ट्रीमिंग, अनुमानित कीमत

अगर आप इस फोन के लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो Oppo के ऑफिशियल यूट्यूब साइट पर जा कर देख सकते हैं। यह इवेंट दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इस लाइव स्ट्रीमिंग में कंपनी तीन स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है।

फोन की कीमत की अगर बात करें तो इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। फोन की लॉन्चिंग से पहले कई लीक सामने आ चुके हैं जिसमें यह पता चला था कि ओप्पो रेनो 2 को दो कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा- ओशन हार्ट और मिस्टी पाउडर।

हमने आपकी सुविधा के लिए खबर के बीच में वीडियो लिंक को ऐम्बेड किया है, इवेंट शुरू होने के बाद आप प्ले बटन पर क्लिक कर इवेंट देख पाएंगे।

फोन के डिजाइन की अगर बात करें तो Oppo Reno 2 को कई वीडियोज में टीज किया जा चुका है। इसमें रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट पर नॉच वाला डिस्प्ले और शार्क फिन राइजिंग कैमरा है।

डिज़ाइन की बात करें तो ओप्पो रेनो 2 की कई वीडियो अभी तक सामने आ चुके हैं जिससे इस बात का पता चला है कि फोन में चार रियर कैमरे, फ्रंट पर बिना नॉच वाला डिस्प्ले और शार्क फिन राइजिंग कैमरा है।

Oppo Reno 2 specifications

ओप्पो रेनो 2 के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो पैनोरॉमिक नॉच-लेस डिस्प्ले से लैस है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 730जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिया जाएगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी होगी।

फोन में पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो कि वूक फ्लैश चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ होगा।

कैमरे की अगर बात करें तो Oppo Reno 2 के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। फोन के बैक में 13, 8 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। वहीं, खबरों की मानें तो फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए शार्क-फिन स्टाइल पॉप-अप मैकेनिज्म होगा।

English summary :
Oppo Reno 2 Live Streaming: Smartphone maker company Oppo is about to launch a new smartphone segment under its Reno series in India.


Web Title: Oppo Reno 2 Launch today in India live streaming expected price Specs and features Release date, Latest Tech News in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे