Realme 2 भारत में हुआ लॉन्च, फोन की बैटरी देगा लगातार 44 घंटे का बैकअप

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 28, 2018 04:32 PM2018-08-28T16:32:54+5:302018-08-28T16:32:54+5:30

कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी इतनी दमदार है कि इसमें आप लगातार 44 घंटे बातचीत और लगातार 18 घंटे इंटरनेट देख सकते हैं।

Oppo Realme 2 Launched in India With Display Notch and Powerful Battery, Price Starts at Rs. 8,990 | Realme 2 भारत में हुआ लॉन्च, फोन की बैटरी देगा लगातार 44 घंटे का बैकअप

Realme 2 भारत में हुआ लॉन्च, फोन की बैटरी देगा लगातार 44 घंटे का बैकअप

Highlightsरियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगाRealme 2 में हैं ड्यूल रियर कैमरेRealme 2 की बैटरी 4230 एमएएच की होगी

नई दिल्ली, 28 अगस्त: चाइनीज कंपनी Oppo के सब ब्रांड Realme ने भारत में अपना दूसरा स्मार्टफोन Realme 2 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने Callme सर्विस को भी पेश किया है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को फ्री पिकअप और डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। रियलमी 2 को डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू इन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Realme 1 का अपग्रेड है।

नए Realme 2 की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन फेस अनलॉक फीचर, 4,230 एमएएच बैटरी, ड्यूल 4G VoLTE और 4 जीबी तक रैम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी इतनी दमदार है कि इसमें आप लगातार 44 घंटे बातचीत और लगातार 18 घंटे इंटरनेट देख सकते हैं। नए फोन में सर्वाधिक रैम 4 जीबी है। इसके अलावा नए फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, इस फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो रियलमी 1 में नहीं था।

Oppo Realme 2 to Launch in India at 12.30 pm Today: Here to Watch Live Stream | Oppo Realme 2 से आज उठेगा पर्दा, यहां देखें लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग

Realme 2 की भारत में कीमत, उपलब्धता और ऑफर

भारतीय बाजार में रियलमी 2 को दो वेरिएंट 3 जीबी और 4 जीबी रैम में उतारा गया है। फोन के बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है। जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में बेचा जाएगा। डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड कलर वाले Realme2 की बिक्री 4 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं, डायमंड ब्लू कलर वाले Realme2 अक्टूबर की शुरुआत में उपलब्ध होगा। फोन को भारत में फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इस कीमत में स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi 5 और Nokia 3.1 जैसे हैंडसेट से होगी।

अगर आप इस फोन को खरीदने में HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 750 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के यह फोन खरीदने पर 4,200 रुपये के बेनेफिट और 120GB का डेटा दे रही है।

Realme 2 के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। ड्यूल सिम रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

रियलमी 2 एक्लेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है और वजन 168 ग्राम।

Realme 2 के स्पेसिफिकेशंस एक नजर में

डिस्प्ले6.20 इंच
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
रैम3 जीबी
रेजॉल्यूशन720x1520 पिक्सल
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
ओएसएंड्रॉयड 8.1
स्टोरेज32 जीबी
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता4230 एमएएच

 

Web Title: Oppo Realme 2 Launched in India With Display Notch and Powerful Battery, Price Starts at Rs. 8,990

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे