Oppo R15, R15 Dream Mirror Edition स्मार्टफोन 6 जीबी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 20, 2018 18:24 IST2018-03-20T18:24:39+5:302018-03-20T18:24:39+5:30
नए ओप्पो R15 स्मार्टफोन की बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी।

Oppo R15, R15 Dream Mirror Edition स्मार्टफोन 6 जीबी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
नई दिल्ली, 20 मार्च। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने R सीरीज मे विस्तार करते हुए दो लेटे्स्ट स्मार्टफोन Oppo R15 और Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को मिड बजट कैटेगिरी में पेश किया है।
Oppo R15 और Oppo R15 Dream Mirror Edition की कीमत और उपलब्धता
Oppo R15 की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,800 रुपये) रखी गई है। इसे तीन कलर वेरिएंट स्नो व्हाइट, हॉट रेड और स्टार पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 33,900 रुपये) है, जिसे ड्रीम मिरर रेड वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। जबकि इसके सेरामिक एडिशन 3,499 चीनी युआन (करीब 35,900 रुपये) में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Asus ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ZenBook Flip S (UX3700) भारत में किया लॉन्च
नए ओप्पो R15 स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 1 अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल, इन हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Oppo R15 और Oppo R15 Dream Mirror Edition के फीचर
ओप्पो R15 और ओप्पो R15 ड्रीम मिरर एडिशन हैंडसेट एआई इंटेलिजेंट सीन रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। दावा किया गया है कि यह तकनीक 16 सीन और 120 मल्टी सीन कॉम्बिनेशन की पहचान कर सकती है। इसके अलावा फोन में एआई चिप हैं जिसकी मदद से एआई पोर्ट्रेट लेना संभव है। इसके अलावा फोन में मौज़ूद एआई स्मार्ट ब्यूटी फीचर चेहरे के 296 फीचर प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। वहीं, ओप्पो R15 ड्रीम मिरर सेरामिक एडिशन का पिछला हिस्सा सेरामिक है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर है।
Oppo R15 और Oppo R15 Dream Mirror Edition के स्पेसिफिकेशन
ड्यूल सिम (नैनो) ओप्पो R15 और ओप्पो R15 ड्रीम मिरर एडिशन में 6.28 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले हैं जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले हैं। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलते हैं। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल के सेंसर हैं जो एफ/2.0 अपर्चर वाले हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन की तुलना करें तो ओप्पो R15 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 चिपसेट के साथ एआरएम माली-जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम मौजूद है। वहीं, ओप्पो R15 ड्रीम मिरर एडिशन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम है। इसके अलावा ओप्पो के दोनों ही स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप वाले हैं। R15 में 16 मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स519 सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं, ओप्पो R15 ड्रीम मिरर एडिशन में पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा ओप्पो R15 वाला ही है। लेकिन सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।
इसे भी पढ़ें: Flipkart दे रहा इन स्मार्टफोन पर 20000 रुपये तक की छूट, साथ ही 50 प्रतिशत की बायबैक गारंटी
ओप्पो R15 की बैटरी 3450 एमएएच की है। वहीं, R15 ड्रीम मिरर एडिशन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही हैंडसेट ओप्पो के VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो नए ओप्पो स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी के साथ आते हैं। इसके अलावा इन स्मार्टफोन का वज़न 175 ग्राम है।

