सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy A6 और Galaxy A6+, इन शानदार फीचर्स से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 3, 2018 05:52 PM2018-05-03T17:52:46+5:302018-05-03T17:52:46+5:30

इन स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और लवेंडर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ launches With Infinity Displays, Android 8.0 | सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy A6 और Galaxy A6+, इन शानदार फीचर्स से है लैस

सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy A6 और Galaxy A6+, इन शानदार फीचर्स से है लैस

Highlightsसैमसंग ने अपने Galaxy A6 और Galaxy A6+ के बारे में जानकारी दी है स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और लवेंडर रंग में उपलब्ध होंगे

नई दिल्ली, 3 मई। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy A6 और Galaxy A6+ के बारे में जानकारी दे दी है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल साइट पर स्पेसिफिकेशन और फीचर के साथ लिस्ट किया है।

इन दोनों स्मार्टफोन की खासियत इनका कैमरा और डिजाइन है। स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और लवेंडर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों की जानकारी नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने भारत में शुरू की ये दो नई सर्विस, अब फ्री में देख सकेंगे फिल्में और गाने

Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ स्पेसिफिकेशन

दोनों ही हैंडसेट में सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले आया है, जो Samsung की Galaxy S, Galaxy Note और Galaxy A8 सीरीज़ में दिया जा चुका है। Samsung Galaxy A6 में 5.6 इंच का डिस्प्ले मौजूद है, जबकि Samsung Galaxy A6+ में यह 6.0 इंच का है। दोनों का आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है।

दोनों ही फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं। इनमें काम करता है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड Samsung Galaxy A6 के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज़ और Samsung Galaxy A6+ के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। दोनों हैंडसेट 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में आए हैं। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में बिक्सबी, बिक्सबी विज़न, होम एवं रिमाइंडर की सुविधा है।

अब बात करते हैं कैमरा स्पेसिफिकेशन की, Samsung Galaxy A6 में 16 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस सेंसर है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  Samsung Galaxy A6 सीरीज़ को पावर देती है 3000 व 3500 एमएएच की बैटरी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Samsung Galaxy A6+ में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। बोकेह इफेक्ट भी इसमें काम करता है, जो यूज़र को सिर्फ Samsung Galaxy A6+ ही मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 रिकॉर्ड रेजिस्ट्रेशन के चलते बिक्री से पहले ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', इस वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

दोनों स्मार्टफोन के जर्मनी में प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। Samsung Galaxy A6 की कीमत 309 यूरो (तकरीबन 24,750 रुपये) है। वहीं, Samsung Galaxy A6+ के लिए चुकाने होंगे 369 यूरो (29,500 रुपये)। हालांकि, अभी तक भारत में Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ के लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

Web Title: Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ launches With Infinity Displays, Android 8.0

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे