टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने किया ट्विटर छोड़ने का ऐलान, इस नये प्लेटफॉर्म का कर सकते हैं इस्तेमाल

By भाषा | Published: November 2, 2019 11:02 AM2019-11-02T11:02:13+5:302019-11-02T11:02:13+5:30

फरवरी 2018 में मस्क ने ट्वीट कर दावा किया था कि उनकी कंपनी 2019 में पांच लाख कारें बनाएगी। उत्पादन में इस अप्रत्याशित वृद्धि की घोषणा पर अमरीकी वित्तीय सुरक्षा एजेंसी ने मस्क को लताड़ा था।

Not sure about good of Twitter Tesla chief Elon Musk is going offline | टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने किया ट्विटर छोड़ने का ऐलान, इस नये प्लेटफॉर्म का कर सकते हैं इस्तेमाल

फाइल फोटो

Highlightsटेस्ला प्रमुख एलन मस्क के ट्विटर पर दो करोड़ 90 लाख फॉलोवर हैं।संभावना जताई जा रही है कि एलन रेडिट का इस्तेमाल करेंगे।

टेस्ला कंपनी के प्रमुख एलन मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया। संभावना है कि मस्क लोकप्रिय समाचार और परिचर्चा के मंच रेडिट से जुड़ेंगे। ट्विटर छोड़ना उनके लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। गौरतलब है कि मस्क अपने ट्वीटों को लेकर एक बार मुश्किल में भी पड़ गए थे और उन पर अमेरिकी प्रतिभूति एव विनिमय आयोग ने निवेशकों को बरगलाने का आरोप लगाया था।

ट्विटर पर दो करोड़ 90 लाख फॉलोवर वाले मस्क ने तेजी से कई ट्वीट किए और कहा, “ट्विटर के लिए आश्वस्त नहीं हूं। रेडिट अच्छा प्रतीत होता है। ऑफलाइन जा रहा हूं।” अपने ट्वीट से मस्क कई बार मुसीबत में फंस चुके हैं। एक बार उन्होंने एक ब्रिटिश व्यक्ति को ‘पेडो गाय’ कह दिया था जिसका अर्थ उस व्यक्ति ने ‘पेडोफाइल’ अर्थात बाल यौन शोषक समझा। हालांकि बाद में मस्क ने कहा कि उनका यह मतलब नहीं था। मस्क के इस ट्वीट के कारण उन पर मुकदमा दर्ज हो गया था जिसकी सुनवाई दो दिसंबर को होने वाली है।

फरवरी 2018 में मस्क ने ट्वीट कर दावा किया था कि उनकी कंपनी 2019 में पांच लाख कारें बनाएगी। उत्पादन में इस अप्रत्याशित वृद्धि की घोषणा पर अमरीकी वित्तीय सुरक्षा एजेंसी ने मस्क को लताड़ा था। इसके अलावा निवेशकों को बरगलाने का मामला इतना बढ़ गया था कि एजेंसी ने मस्क को चेयरमैन पद छोड़ने और दो करोड़ डॉलर हर्जाना भरने का आदेश तक दे दिया था।

एजेंसी ने कुछ विषयों को लेकर स्पष्ट रूप से मस्क को निर्देश दिए थे कि वे उन विषयों पर सोशल मीडिया माध्यम पर न लिखें। शुक्रवार को मस्क द्वारा किए गए ट्वीट पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रिया आई।

Web Title: Not sure about good of Twitter Tesla chief Elon Musk is going offline

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Teslaटेस्ला