Nokia 6.1 पर मिल रहा 10,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, सोच से भी कम है नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 31, 2019 02:17 PM2019-05-31T14:17:26+5:302019-05-31T14:17:26+5:30

नई कीमत के साथ नोकिया 6.1 अब नोकिया 3.2 और नोकिया 2 एंड्रॉयड वन फोन्स से भी ज्यादा सस्ता हो गया है। इस नई कीमत पर नोकिया 6.1 स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक बन चुका है।

Nokia 6.1 sales with discount of Rs 10,000 on Flipkart: Know New Price in India, Specs | Nokia 6.1 पर मिल रहा 10,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, सोच से भी कम है नई कीमत

Nokia 6.1 sales with discount

HighlightsNokia 6.1 फोन पर 10,000 रुपये की छूट दी गई हैछूट के बाद यह फोन कई जगह पर 6,999 रुपये में बेचा जा रहा हैनई कीमत के साथ नोकिया 6.1 अब नोकिया 3.2 और नोकिया 2 एंड्रॉयड वन फोन्स से भी ज्यादा सस्ता हो गया है

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने पिछले साल Nokia 6.1 को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय इस फोन को 16,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। पिछले साल के बाद से इस फोन की कीमत पर कई बार कटौती की गई है।

अब एक बार फिर इस फोन की कीमत में कटौती हुई है। बेहतर फीचर्स के साथ आने वाले इस फोन पर 10,000 रुपये की छूट दी गई है। छूट के बाद यह फोन कई जगह पर 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Nokia 6.1
Nokia 6.1

हालांकि कंपनी की ओर से नोकिया 6.1 के कीमत पर हुई कटौती की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, एचएमडी ग्लोबल की ओर से कोई आधिकारिक प्राइस ड्रॉप भी नहीं किया गया है। बता दें कि यह कटौती फोन के 3 जीबी वेरिएंट पर की गई है। इस नई कीमत के साथ यह फोन Flipkart पर लिस्ट की गई है।

​​nokia-flipkart
​​nokia-flipkart

गौर करें तो नई कीमत के साथ नोकिया 6.1 अब नोकिया 3.2 और नोकिया 2 एंड्रॉयड वन फोन्स से भी ज्यादा सस्ता हो गया है। इस नई कीमत पर नोकिया 6.1 स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक बन चुका है।

Nokia 6.1 के स्पेसिफिकेशंस

नोकिया 6.1 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है। इसका रेजॉलूशन 1920x1080 पिक्सल है। 2.5d कर्व्ड डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन Adreno 508 GPU के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो कि डिवाइस के बैक में है।

nokia 6.1
nokia 6.1

Nokia 6.1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 Pie आउट-ऑफ-द बॉक्स पर चलता है और यह Android One फोन है।

फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। वहीं, फोन के बैक में PDAF के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000 mAh की बैटरी है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Web Title: Nokia 6.1 sales with discount of Rs 10,000 on Flipkart: Know New Price in India, Specs

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे