10,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Nokia 4.2, इस खास फीचर्स से है लैस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 7, 2019 16:29 IST2019-05-07T16:29:05+5:302019-05-07T16:29:05+5:30
Nokia 4.2 फोन की बिक्री आज यानी 7 मई से शुरू हो चुकी है। फोन को नोकिया के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे क्रोमा, रिलायंस, संगीता, पूर्विका, बिग सी और माईजी रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। हालांकि इन रिटेल स्टोर्स पर Nokia 4.2 की बिक्री 14 मई से शुरू होगी।

Nokia 4.2 with Dual rear Camera launched in India
नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में अपना Nokia 4.2 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले इस साल स्पेन के बार्सिलोना में हुए MWC में पेश किया गया था। नोकिया 4.2 की बिक्री अमेरिका में एक हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी है।
फोन के कीमत की अगर बात करें तो भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। नोकिया 4.2 को भारत में दो कलर वेरिएंट ऑप्शन्स ब्लैक और स्टैंड आउठ पिंक में उपलब्ध कराया गया है।
Nokia 4.2 फोन की बिक्री आज यानी 7 मई से शुरू हो चुकी है। फोन को नोकिया के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे क्रोमा, रिलायंस, संगीता, पूर्विका, बिग सी और माईजी रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। हालांकि इन रिटेल स्टोर्स पर Nokia 4.2 की बिक्री 14 मई से शुरू होगी।
इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले दी गई है और इसका लॉक बटन अलग तरीके का है एलईडी है जो आपको पसंद आ सकता है. Nokia 4.2 में Android 9 Pie दिया गया है
फोन पर मिलेगा ये लॉन्च ऑफर
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो 10 जून तक Nokia 4.2 की खरीदारी करने पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए कस्टमर्स नोकिया वेबसाइट पर जा कर LAUNCHOFFER प्रोमो कोड इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा छह महीने तक की स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर है। वहीं अगर आप HDFC कार्ड के यूजर हैं तो आपको 10% का कैशबैक मिलेगा। ये ऑफर्स 10 जून तक के लिए ही वैलिड हैं।
Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नोकिया 4.2 में गूगल असिस्टेंट के लिए एक खास बटन दिया गया है. इसके जरिए Google Assistant के साथ इंटरऐक्ट कर सकते हैं। इस बटन को लॉन्ग प्रेस करके वॉकी टॉकी मोड ऑन कर सकते हैं। इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Nokia 4.2 में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी दिया गया है। Nokia 4.2 में Qualcomm Snapdragon 439 दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप बढ़ा भी सकते हैं।
Nokia 4.2 में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।


