मोटोरोला का Moto E6 हुआ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल कैमरा से है लैस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 26, 2019 14:05 IST2019-07-26T14:05:08+5:302019-07-26T14:05:08+5:30
Moto E6 फोन में डिस्प्ले नॉच, होल-पंच या ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन नहीं दिया गया है। फोन का डिजाइन थोड़ा पुराना लग सकता है आपको। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।

Motorola Launched Moto E6 Budget smartphone
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Moto E6 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह फोन मोटो ई5 का सक्सेसर है। पहले मॉडल की तुलना में इसमें थोड़ कम अपग्रेड्स किए गए हैं। मोटो ई6 एक बजट स्मार्टफोन है।
फोन में डिस्प्ले नॉच, होल-पंच या ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन नहीं दिया गया है। फोन का डिजाइन थोड़ा पुराना लग सकता है आपको। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।
कीमत और उपलब्धता
अमेरिकी बाजार में मोटो ई6 (Moto E6) फोन की कीमत $149.99 यानी लगभग 10,300 रुपये रखी गई है। कंपनी ने किसी और देश में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फिलहाल इस फोन सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। हालांकि भारत में यह फोन कई स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ये हैं फीचर्स
Moto E6 फोन में 5.5 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है जो HD+ रेजॉल्यूशन से लैस है। फोन में स्नैपड्रैगन 435 SoC दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 427 से 50 फीसदी तेज है।
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स दिया गया है। कैमरे की अगर बात करें तो 13 मेगापिक्सल रियर कैंमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में वाई फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm जैक, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है। डिवाइस में सिंगल नैनो सिम स्लॉट दिया गया है। फोन में 3,000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

