पॉपुलर Moto RAZR फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 21, 2019 18:23 IST2019-08-21T18:23:06+5:302019-08-21T18:23:06+5:30
मोटोरोला कंपनी अपने पॉपुलर फोन Moto Razr को एक बार फिर नए डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। फोन को इस साल दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Moto RAZR foldable smartphone expected launch in Europe
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola अपने आने वाले फोन Moto Razr को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। यह फोन फोल्डेबल स्क्रीन के साथ आने की खबर है। अभी हाल ही में इस फोन से जुड़ी कई खबरें सामने आ चुकी है। वहीं, फोन के फिर से एक बार लॉन्च किए जाए की खबरें भी सामने आई है।
इससे कुछ महीनों पहले इस फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं। इन तस्वीरों में फोन को फोल्डेबल स्क्रीन डिजाइन के साथ देखा गया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन को यूरोप में इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी तक लॉन्च करने वाली है।
हालांकि यह नया फोल्डेबल Moto RAZR फोन सैमसंग और हुआवे स्मार्टफोन की तुलना में निश्चित रूप से सस्ता होगा, लेकिन यह निश्चित रूप से टॉप-टियर नॉन-फोल्डिंग स्मार्टफोन्स की तुलना में अधिक महंगा है। हमें यह देखना होगा कि यह यूजर्स के सामने कैसा रहेगा।
Moto RAZR के अनुमानित फीचर्स
फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर पहले कई लीक्स आ चुकी हैं। लीक्स की मानें तो फोन में अंदर की तरफ 6.2 इंच का OLED पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 876X2142 पिक्सल हो सकता है। फोन में बाहर तरफ एक छोटी स्क्रीन भी मौजूद है। हालांकि इसमें ज्यादा फंक्शन होंगे, लेकिन कॉल के साथ ही यहां जरूरी नोटिफिकेशन्स को देखा जा सकेगा। रेजॉलूशन की बात करें तो फोन का आउटर डिस्प्ले 600X800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। बाहर की तरफ मौजूद इस स्क्रीन की साइज क्या होगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
मोटो रेजर फोल्डेबल फोन के फ्रंट सक्रीन के नीचे एक कैमरा दिया गया है। सेल्फी और नॉर्मल फटॉग्रफी के लिए इसी कैमरे का इस्तेमाल होगा। फोन 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट में आ सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.2 GHz पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 27 वॉट की पावर चार्जिंग के साथ 2,730 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Moto RAZR की ये होगी कीमत
अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो आपको इस डिवाइस को खरीदने के लिए कम से कम €1,500 (लगभग 1,20,000 रुपये) खर्च करने होंगे। फिलहाल फोन के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

