गूगल मैप के इस नए फीचर से अब देख सकेंगे गाड़ी की स्पीड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2019 07:16 PM2019-01-26T19:16:55+5:302019-01-28T16:33:08+5:30

भारत, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, रूस, ब्राजील, कनाडा और इंडोनेशिया जैसे बाजारों में स्पीड कैमरा सुविधा दी जा सकती है।

MOBILE & TABSTECH REVIEWSTECHSCIENCETECHOOKSOCIAL TECHNOLOGY Advertising Google Maps on iOS and Android will now show speed limits, speed cameras | गूगल मैप के इस नए फीचर से अब देख सकेंगे गाड़ी की स्पीड

गूगल मैप के इस नए फीचर से अब देख सकेंगे गाड़ी की स्पीड

अब जल्द ही आप कार या बाइक में पीछे बैठे हुए भी उसकी स्पीड पता कर सकेंगे। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्राएड पुलिस ने सबसे पहले इस फीचर को देखा था और बाद में गूगल ने मेसबल यूके को दिए एक बयान में इसकी पुष्टि भी किया था। यह फीचर गूगल मैप्स ऐप के आईओएस और एंड्रॉयड दोनों वर्जन पर आपको स्पीड लिमिट दिखाएगा। 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इसको लेकर कंपनी ने कहा है कि वह स्पीड लिमिट फीचर इसे हफ्ते में रोल आउट करना शुरू कर देंगे। इस फीचर के जरिए स्पीड लिमिट वाली सड़कों पर गति की सीमा को नियंत्रित करने और पहचानने में मदद मिलेगी। इस पर नजर रखने के लिए गति सीमा सुविधा यूजर्स के लिए विशेष रूप से राजमार्गों पर और लंबी सड़क यात्राओं के लिए भी सहायक होगी। 

जब आप नेविगेशन चालू करेंगे तो स्पीड सीमा मानचित्र के निचले बाएं कोने पर दिखाई देगी। हालांकि, स्पीड लिमिट का विकल्प भारत में आने में समय लग सकता है। लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन और डेनमार्क में यह फीचर जल्दी ही आ जाएगा। हालांकि भारत, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, रूस, ब्राजील, कनाडा और इंडोनेशिया जैसे बाजारों में स्पीड कैमरा सुविधा दी जा सकती है।

जब यूजर इन स्पीड कैमरों में से किसी से संपर्क करते हैं तो गूगल मैप में एक ऑडियो अलर्ट भी होगा। अगर यूजर इन कैमरों में से किसी पर भी ड्राइविंग करते समय गति सीमा से अधिक हो जाते हैं तो यह यूजर को धीमा करने में मदद करेगा। 

स्पीड ट्रैकर आ जाने से तेज गति से वाहन चलाने वालों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी।

Web Title: MOBILE & TABSTECH REVIEWSTECHSCIENCETECHOOKSOCIAL TECHNOLOGY Advertising Google Maps on iOS and Android will now show speed limits, speed cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे