चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 15 जुलाई को अपने 5 साल पूरे करने वाली है। इस मौके पर कंपनी भारत में अपनी 5वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर देने की घोषणा की है। इस सेलिब्रेशन को कंपनी ने Mi Turns 5 नाम दिया है। इसके तहत कंपनी अपने फैन्स के लिए Shop and Win कॉन्टेस्ट लेकर आई है।
'शॉप ऐंड विन' कॉन्टेस्ट के तहत ग्राहक को कंपनी की वेवसाइट Mi.com से हर शुक्रवार को कम से कम 1000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। यह कॉन्टेस्ट 28 जून से शुरू हो गई है जो कि 19 जुलाई तक चलेगी। इस कॉन्टेस्ट में हर हफ्ते 5 विनर्स को फ्री में स्मार्टफोन पाने का मौका मिलेगा।
इस तरह जीत सकते हैं स्मार्टफोन
Xiaomi के 'शॉप ऐंड विन' कॉन्टेस्ट' मे भाग लेने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद कंपनी हर हफ्ते लकी ड्रॉ के जरिए विनर्स के नामों की घोषणा करेगी। जानकारी के मुताबिक, हर शुक्रवार को विनर्स के नाम का ऐलान होगा जिसमें एक Redmi Note 7s, दो Redmi Note 7 और दो Redmi 7 फ्री में मिलेगा।
मिलेगें कूपन
यह इनाम कूपन के तौर पर दिए जाएंगे, जिसे रिडीम करके डिवाइस खरीदा जा सकता है। बता दें कि कॉन्टेस्ट में इन तीनों फोन का सिर्फ 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही दिया जाएगा। यह ऑफर तमिलनाडु में उपलब्ध नहीं है।