Mi Turns 5: शाओमी के Smart TV की कीमत हुई कम, नई कीमत के साथ यहां बिक रहा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 24, 2019 12:43 IST2019-07-24T12:43:59+5:302019-07-24T12:43:59+5:30
Mi Turns 5: शाओमी अपने स्मार्ट टीवी (Smart TV) की कीमतों में पर्मानेंट प्राइस कट कर रही है। यानी कि अब आप शाओमी के स्मार्ट टीवी को कम कीमत में कभी भी खरीद सकते हैं।

Xiaomi offers Permanent Price slashed in India
अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। दरअसल शाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी अपने स्मार्ट टीवी (Smart TV) की कीमतों में पर्मानेंट प्राइस कट कर रही है। यानी कि अब आप शाओमी के स्मार्ट टीवी को कम कीमत में कभी भी खरीद सकते हैं।
बता दें कि शाओमी टीवी पर डिस्काउंट और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों खरीद पर मिलेगा। कंपनी अपने स्मार्ट टीवी की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है।
यह भी पढे़ं: Mi Turns 5: शाओमी एनिवर्सरी सेल में सिर्फ 5 रुपये में खरीदें स्मार्टफोन और स्मार्ट TV
क्या है स्मार्ट टीवी की नई कीमत
कंपनी की ओर से टीवी पर कटौती के बाद Mi LED TV 43 इंच की कीमत 21,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 32 इंच मॉडल की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। यानी कि छूट के बाद इसे 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Mi Turns 5 एनिवर्सरी सेल
शाओमी ने अपनी 5वीं सालगिरह को Mi Turns 5 नाम से आयोजित किया है। सेल के दौरान 55 इंच के टीवी पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अब Mi TV 4X Pro 55 इंच मॉडल को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि पहले इसकी कीमत 39,999 रुपये थी।
वहीं एमआई टीवी प्रो (Mi TV Pro) 55 इंच 47,999 रुपये के बजाय 44,999 में खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन्स पर भी मिल रहे हैं डिस्काउंट
सेल में कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ये डिस्काउंट फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही प्लैटफॉर्म पर मौजूद है।
शाओमी Mi A2 स्मार्टफोन की कीमत 17,499 रुपये है (4जीबी/64जीबी) सेल में 7,500 रुपये की छूट के बाद 9,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं इसके 6जीबी रैम वाले वेरियंट को 3,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं सेल में रेडमी 7 (Redmi 7) पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। छूट के बाद फोन के 2जीबी रैम वाला वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये और 3जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये हो गई है।
Poco F1 को सेल में 4,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। 21,999 रुपये में आने वाले इस फोन की कीमत घट कर 17,999 रुपये हो गई है। Mi एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इस फोन को 2,000 रुपये के एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

