Mi Super sale: शाओमी के इन स्मार्टफोन को बंपर छूट पर खरीदने का बेहतरीन मौका
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 12, 2019 17:51 IST2019-04-12T17:48:55+5:302019-04-12T17:51:44+5:30
तीन दिन तक चलने वाले Mi Super Sale में शाओमी के स्मार्टफोन्स पर भारी डील्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान ग्राहकों को Redmi Note 6 Pro, Redmi Y2 और Poco F1 जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन भारी छूट पर मिल रहे हैं।

Flipkart Mi Super sale
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर स्मार्टफोन को लेकर सेल चल रही है। एक तरफ Amazon पर Fab Phone Fest का आयोजन किया गया है तो वहीं, Flipkart पर Mi Super Sale का भी आगाज हो चुका है। यह सेल 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगी।
तीन दिन तक चलने वाले इस सेल में शाओमी के स्मार्टफोन्स पर भारी डील्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान ग्राहकों को Redmi Note 6 Pro, Redmi Y2 और Poco F1 जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन भारी छूट पर मिल रहे हैं।
तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट
Xiaomi Redmi Note 6 Pro
सेल के दौरान ये स्मार्टफोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. ये कीमत बेस 4 जीबी रैम वेरिएंट की है। वहीं ग्राहक 6 जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे। ये स्मार्टफोन सेल में 4,000 रुपये तक के डिस्काउंट में उपलब्ध है।
Xiaomi Redmi 6
ये शाओमी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। सेल के दौरान ग्राहक इसे 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Xiaomi Poco F1
सेल के दैरान ग्राहक इस स्मार्टफोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
यह शाओमी का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन रहा है। ग्राहक इस सेल में रेडमी नोट 5 प्रो को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इस कीमत पर फोन का 4 जीबी रैम मॉडल मिलेगा। वहीं, टॉप 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi Y2
यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वाले दो वेरिएंट में आता है। सेल के दौरान ग्राहक इन मॉडलों को क्रमश: 7,999 रुपये और 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे।