मोबाइल फोन विनिर्माताओं के लिए जल्द दिव्यांगों के अनुकूल हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रकाश ने कहा कि ऐसे मोबाइल विनिर्माता जिनके कम से कम पांच मॉडल हैं उनके लिए दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना अनिवार्य किया जाएगा।डिजिटल संचार आयोग की हुई बैठक में यह फैसला किया गया। प्रकाश ने कहा कि ऐसे सभी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता जो पांच या अधिक मोबाइल हैंडसेट बनाते हैं उनके लिए दिव्यांगों की जरूरत के लिए कम से कम एक हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा। दूरसंचार विभाग ऐसे उपकरणों का डेटाबेस बनाएगा। दूरसंचार सचिव ने कहा, ‘‘हम इस उद्देश्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, भारतीय मानक ब्यूरो और अन्य संगठनों की सेवाएं लेंगे।’’
मोबाइल कंपनियों के लिये जरूरी होगा दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना
By भाषा | Updated: September 20, 2019 06:02 IST
ऐसे सभी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता जो पांच या अधिक मोबाइल हैंडसेट बनाते हैं उनके लिए दिव्यांगों की जरूरत के लिए कम से कम एक हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा।
Open in Appमोबाइल कंपनियों के लिये जरूरी होगा दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना
ठळक मुद्देदूरसंचार विभाग ऐसे उपकरणों का डेटाबेस बनाएगा।दूरसंचार सचिव ने कहा, हम इस उद्देश्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, भारतीय मानक ब्यूरो और अन्य संगठनों की सेवाएं लेंगे।