4TB स्टोरेज और 45 दिन का बैटरी बैकअप देने वाला Lenovo Z5 इस दिन होगा लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 31, 2018 07:22 AM2018-05-31T07:22:34+5:302018-05-31T07:22:34+5:30

Lenovo Z5 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला जिसमें 4टीबी स्टोरेज मौजूद होगी।

Lenovo Z5 Set to launch on June 5 with 4 TB Storage and all screen display | 4TB स्टोरेज और 45 दिन का बैटरी बैकअप देने वाला Lenovo Z5 इस दिन होगा लॉन्च

4TB स्टोरेज और 45 दिन का बैटरी बैकअप देने वाला Lenovo Z5 इस दिन होगा लॉन्च

HighlightsLenovo ने वीबो के ज़रिए 5 जून को इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी है

नई दिल्ली, 30 मई: पिछले काफी दिनों से लेनोवो अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lenovo Z5 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। लेनोवो जेड 5 से जुड़ें अब तक कई टीजर लीक हो चुके हैं जिसमें यह साफ हो चुका है कि यह फोन कंपनी का प्रीमियम डिवाइस होने वाला है। कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को चीन की राजधानी बीजिंग में 5 जून को एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। 

बता दें कि Lenovo Z5 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला जिसमें 4टीबी स्टोरेज मौजूद होगी। इससे पहले आई खबरों में यह दावा  किया जा रहा था कि लेनोवो जेड5 को 14 जून को लॉन्च किया जाएगा लेकिन अब कंपनी ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट से इस इवेंट का ब्योरा दिया है। जिसमें  कन्फर्म कर दिया है कि Lenovo Z5 को 5 जून को  सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Jio के इस ऑफर में मिलेगा हर महीने 100Mbps ब्रॉडबैंड, कॉल, वीडियो, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

इस स्मार्टफोन के 4टीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा इसकी एक और खास बात यह है कि इसमें बिना बेजल वाली डिस्प्ले होगी। वहीं, फोन के टीजर से ऐसा लग रहा है कि लेनोवो जेड5 में फ्रंट कैमरा नहीं होगा, बल्कि रियर में एक फ्लिप कैमरा होगा जिसे फ्लिप करके सेल्फी ली जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें: Nokia 2.1, 3.1 और 5.1  नए फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च, मिलेगा Android P अपडेट

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Lenovo Z5 में AI बेस्ड ड्यूल रियर कैमरा होगा और इस फोन में 2,000 एचडी फिल्मस के साथ 1,50,000 गानों और 1 मिलियन फोटोज को सेव किया जा सकेगा। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन की बैटरी 45 दिनों तक चलेगी।

Web Title: Lenovo Z5 Set to launch on June 5 with 4 TB Storage and all screen display

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे