Coronavirus: जब तक गायब नहीं हो जाता कोरोना, साफ करते रहें अपना स्मार्टफोन, लेकिन ना करें ये गलती नहीं तो बर्बाद हो जाएगा फोन

By रजनीश | Published: March 17, 2020 06:38 PM2020-03-17T18:38:54+5:302020-03-17T18:38:54+5:30

अपने स्मार्टफोन को वैसे भी समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए। क्योंकि जो लोग फोन को कवर लगाकर रखते हैं उसको लंबे समय तक न खोलने से उसके भीतर कई तरह के बैक्टीरिया पनप सकते हैं जिन्हें कि आप सामान्य तौर पर नहीं देख सकते लेकिन वो हानिकारक हो सकते हैं। लेकिन जब कोरोना का इतना खतरा है तो एक बार फोन की साफ-सफाई जरूर कर लें।

Keeping Your Phone Clean And Safe In The Time Of Coronavirus | Coronavirus: जब तक गायब नहीं हो जाता कोरोना, साफ करते रहें अपना स्मार्टफोन, लेकिन ना करें ये गलती नहीं तो बर्बाद हो जाएगा फोन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसाल 2017 में अमेरिकी मेडिकल जर्नल में एक रिपोर्ट पब्लिश की गई थी। इस स्टडी में खुलासा हुआ था कि स्मार्टफोन में कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं। बताया गया था कि इसमें टॉयलेट से भी ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं।

कोरोना वायरस के खतरे से कई देश पीड़ित हैं। कई देशों में ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है लोगों को घर में ही रहने और काम करने की सलाह दी गई। भारत में भी इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है। लोग अपनी तरफ से काफी तरीके अपना रहे हैं जिनसे बचाव किया जा सके।

साल 2017 में अमेरिकी मेडिकल जर्नल में एक रिपोर्ट पब्लिश की गई थी। इस स्टडी में खुलासा हुआ था कि स्मार्टफोन में कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं। कई बार इसमें टॉयलेट सीट के मुकाबले कई गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं। उस समय शायद इस स्टडी को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अब कोरोना वायरस से बचने के लिए मोबाइल को साफ रखने की जरूरत है।

मोबाइल को साफ रखने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि मोबाइल को किस तरह और किस केमिकल से साफ करें जिससे कि मोबाइल साफ भी हो जाए और उसमें कोई खराबी भी न होने पाए...क्योंकि गलत केमिकल से साफ करने पर आपका फोन खराब भी हो सकता है तो चलिए जानते हैं कि कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए

-स्मार्टफोन को साफ करने के लिए भूलकर भी ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल ना करें। इससे फोन की डिस्प्ले खराब हो सकती है और बॉडी का कलर भी उड़ सकता है।

-एपल के मुताबिक आईफोन साफ करने के लिए किसी भी तरह का स्प्रे क्लियर खतरनाक है।

-फोन को साफ करने के लिए उसे किसी भी तरह के तरल पदार्थ में ना डुबाएं।

-मोबाइल साफ करने के लिए सीधे तौर पर अल्कोहल का प्रयोग ना करें।

-स्मार्टफोन को साफ करने के लिए केवल कीटाणुनाशक पोंछे का उपयोग करें जिसमें कम-से-कम 70% आइसोप्रोपिल अल्कोहल हो।

-मोबाइल को साफ करके वक्त डिस्पोजल दस्ताने का इस्तेमाल करें। इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे।

-अमेरिकी दूरसंचार सेवा प्रदाता एटीएंडटी का कहना है कि मोबाइल पर कीटाणुनाशक का छिड़काव करने के बाद उसे साफ करने के लिए पेपर टॉवेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

-IP68 रेटिंग के साथ आने वाले वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन को साबुन या हैंड सैनेटाइजर से साफ किया जा सकता है। फोन साफ करने के बाद अपने हाथों को भी अच्छी तरह से सेनेटाइज कर लें।

Web Title: Keeping Your Phone Clean And Safe In The Time Of Coronavirus

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे