जियो ने लॉन्च किया नया JioFi 4G हॉटस्पॉट, HD मूवी डाउनलोड होंगी सेंकेंड्स में

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 21, 2018 04:38 PM2018-03-21T16:38:02+5:302018-03-21T16:42:21+5:30

कंपनी नए जियोफाई पर एक साल की वारंटी दे रही है। इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

JioFi 4G Hotspot launched in India at Rs 999 Now Available on Flipkart | जियो ने लॉन्च किया नया JioFi 4G हॉटस्पॉट, HD मूवी डाउनलोड होंगी सेंकेंड्स में

जियो ने लॉन्च किया नया JioFi 4G हॉटस्पॉट, HD मूवी डाउनलोड होंगी सेंकेंड्स में

Highlightsऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।कंपनी नए जियोफाई पर एक साल की वारंटी दे रही है।1 जीबी की एक मूवी को 7 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है।

नई दिल्ली, 21 मार्च। रिलायंस जियो ने अपने जियोफाई में विस्तार करते हुए एक और डिवाइस को भारत में लॉन्च किया है। जियो ने 999 रुपये की कीमत में नया JioFi 4G एलटीई हॉटस्पॉट डिवाइस को पेश किया है। Jiofi JMR815 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी नए जियोफाई पर एक साल की वारंटी दे रही है। 

इस जियोफाई में खास बात है कि यूजर इस हॉटस्पॉट डिवाइस में 150Mbps तक की डाउनलोड स्पीड और 50Mbps तक की अपलोड स्पीड का मजा ले पाएंगे। यानी की 1 जीबी की एक मूवी को 7 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी ने ऐसा दावा किया है। कंपनी ने इस जियोफाई को भारत में ही डिजाइन किए जाने की जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें: ... जब Whatsapp ने यूजर्स को कहा - डिलीट कर दो Facebook App

JioFi के फीचर्स

जियोफाई के फीचर्स की अगर बात करें तो इसे अडाकार डिजाइन दिया गया है। वहीं, इसमें पावर ऑन/ऑफ करने के लिए फिजिकल बटन मौजूद हैं। एक बटन वाई-फाई प्रोटेक्टेड डब्ल्यूपीएस के लिए भी है। बैटरी, 4G और वाई-फाई स्ट्रेंथ के लिए नोटिफिकेशन लाइट भी है। यह प्रोडक्ट एक साथ 32 यूज़र को डिवाइस से कनेक्ट करने की सुविधा देता है। 31 यूज़र वाई-फाई के ज़रिए जुड़ पाएंगे और एक यूएसबी की मदद से। कनेक्ट हो जाने के बाद यूज़र को स्मार्टफोन पर जियो 4जी वॉयस ऐप के ज़रिए एचडी वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा है। इसमें एएलटी3800 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

नए जियोफाई डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है और यूज़र 64 जीबी तक का कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। डिवाइस की बैटरी 3000 एमएएच की है और इसे फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का वक्त लगता है। तुलना करें तो पुराने जियोफाई डिवाइस की बैटरी 2300 एमएएच की है।

इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपये से भी कम है इन स्मार्टफोन्स की कीमत, फीचर्स और लुक्स में जबरदस्त

कुछ दिनों पहले ही रिलायंस जियो ने 1,999 रुपये में जियोफाई डिवाइस के साथ मुफ्त डाटा और जियो वाउचर देना शुरू किया था। इस ऑफर में ग्राहकों को कुल 3,595 रुपये का फायदा होता है। ऑफर के ज़रिए कंपनी 999 रुपये वाला जियोफाई 1,999 रुपये में बेचती है, जिसमें यूजर को 1,295 रुपये का बंडल्ड डाटा और 2,300 रुपये के जियो वाउचर मिलते हैं। मज़ेदार बात यह है कि इस दौरान भी कंपनी JioFi मॉडल को बिना डाटा ऑफर के बेचती रही।

Web Title: JioFi 4G Hotspot launched in India at Rs 999 Now Available on Flipkart

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे