जियो यूजर के लिए बड़ी खबर, Jio Phone के 501 रुपये नहीं बल्कि देने होंगे 1,095 रुपये, ये हैं पूरी शर्तें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 21, 2018 01:41 PM2018-07-21T13:41:25+5:302018-07-21T13:41:25+5:30

जियो का मॉनसून ऑफर शुक्रवार 20 जुलाई को लॉन्च हो गया है लेकिन कंपनी ने इसके साथ कुछ शर्तों का खुलासा किया है।

Jio users will have to pay Rs. 1095 for Jio Phone instead of rupees 501, here are terms and condition | जियो यूजर के लिए बड़ी खबर, Jio Phone के 501 रुपये नहीं बल्कि देने होंगे 1,095 रुपये, ये हैं पूरी शर्तें

जियो यूजर के लिए बड़ी खबर, Jio Phone के 501 रुपये नहीं बल्कि देने होंगे 1,095 रुपये, ये हैं पूरी शर्तें

HighlightsJio Phone की कीमत 501 रुपये नहीं बल्कि 1095 रुपये रखी गई हैयह ऑफर एक कॉम्बो ऑफर हैयूजर को 501 रुपये और 594 रुपये रीचार्ज के साथ कुल 1095 रुपये भरने होंगे

नई दिल्ली, 21 जुलाई: मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की हाल ही सलाना आम बैठक पूरी हुई है। कंपनी ने इस आम बैठक में जियो मॉनसून ऑफर की घोषणा की थी। कंपनी ने जानकारी दी थी कि यूजर किसी भी ब्रांड के पुराने फोन को एक्सचेंज कर सिर्फ 501 रुपये में Jio Phone को खरीद सकते हैं। बता दें कि जियो का मॉनसून ऑफर शुक्रवार 20 जुलाई को लॉन्च हो गया है लेकिन कंपनी ने इसके साथ कुछ शर्तों का खुलासा किया है।

मानसून ऑफर के तहत 1,095 रुपये में मिलेगा फोन

आपको बता दें कि नया Jio Phone की कीमत 501 रुपये नहीं बल्कि 1095 रुपये रखी गई है। जी हां, नया जियो फोन खरीदने के लिए आपको 1095 रुपये चुकाने होंगे। कंपनी की नई घोषणा के मुताबिक 1,095 रुपये में किसी पुराने फीचर फोन के साथ पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाला फोन देगी। रिलायंस जियो की ओर के दी जानकारी के मुताबिक Jio का यह ऑफर दरअसल एक कॉम्बो ऑफर है। इस ऑफर के तहत यूजर को 501 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देना होगा, साथ ही 6 महीने के लिए 99 रुपये रीचार्ज करवाना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:  Jio Phone Recharge Offer: सिर्फ 49 रुपये में मिलेगा 1 महीने तक सबकुछ फ्री

इस नाते यूजर को 501 रुपये और 594 रुपये रीचार्ज के साथ कुल 1095 रुपये भरने होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, यूजर को किसी भी कंपनी का पुराना 2जी/3जी/4जी (नॉन-वीओएलटीई) फीचर फोन देना होगा। इसके अलावा, ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर में 101 रुपये की कीमत वाला एक स्पेशल अतिरिक्त एक्सचेंज 6 जीबी डेटा वाउचर भी बोनस के तौर पर मिलेगा। यानी 6 महीने के दौरान कुल 90 जीबी डेटा मिलेगा।

Jio Phone के लिए कराना होगा 594 रुपये का रीचार्ज

594 रुपये वाले प्लान में आपको 6 महीने की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा मिलेगा। इस प्लान में कुल 90 जीबी डाटा मिलेगा जिसमें 101 रुपये का 6 जीबी बोनस डाटा भी शामिल है, हालांकि 101 रुपये आपके देने नहीं होंगे। वहीं कंपनी का कहना है कि 501 रुपये अगले तीन साल में आपको वापस मिल जाएंगे। इस तरह जियो फोन आपको 594 रुपये का पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें:  Jio के इस प्लान में 126 GB डाटा के साथ मिलेंगे और भी बहुत से फायदे

पुराने फोन के साथ आधार कार्ड, बैटरी और चार्जर भी देना होगा

अगर आप 501 रुपये के साथ एक्सचेंज करके जियो फोन खरीदने वाले हैं तो आपको पुराने फोन को चालू हालत में देना होगा और साथ ही फोन की बैटरी और चार्जर भी देना होगा। इसके अलावा आपको आधार कार्ड भी साथ में लेकर जाना होगा।

Web Title: Jio users will have to pay Rs. 1095 for Jio Phone instead of rupees 501, here are terms and condition

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे