Jio यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर, अब रेस्टोरेंट में डिनर करना होगा सस्ता

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 2, 2019 03:40 PM2019-08-02T15:40:19+5:302019-08-02T15:40:35+5:30

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो (Jio) और डाइनआउट (Dineout) ने साथ मिलकर भारत के सबसे बड़े डाइनिंग आउट प्लैटफॉर्म ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल (GIRF) के नए एडिशन की शुरुआत की है। यह फेस्टिवल 1 अगस्त से 1 सितंबर 2019 तक चलेगा।

Jio users can now avail Rs. 100 off on their first booking fee on Dineout, Latest Tech news in Hindi | Jio यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर, अब रेस्टोरेंट में डिनर करना होगा सस्ता

Jio users can now avail Rs. 100 off on their first booking

Highlightsयह फेस्टिवल 1 अगस्त से 1 सितंबर 2019 तक चलेगाJio सब्सक्राइबर 17 शहरों में (जहां डाइनआउट चालू है) ऑफर अवधि के दौरान अपने पहले बुकिंग शुल्क पर 100 रुपये का लाभ उठा सकते हैंजियो यूजर्स के लिए MyJio ऐप के कूपन सेक्शन में डिस्काउंट कोड उपलब्ध होगा

टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया ऑफर लाती रहती है। इसी के तहत अब जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। जियो के कारण अब रेस्टोरेंट में डिनर करना सस्ता हो गया है।

दरअसल मुकेश अंबानी की कंपनी जियो (Jio) और डाइनआउट (Dineout) ने साथ मिलकर भारत के सबसे बड़े डाइनिंग आउट प्लैटफॉर्म ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल (GIRF) के नए एडिशन की शुरुआत की है। यह फेस्टिवल 1 अगस्त से 1 सितंबर 2019 तक चलेगा।

बता दें कि एसोसिएशन के माध्यम से जियो अपने यूजर्स के डिजिटल लाइफ के अनुभव को और बेहतर करना चाहता है। डाइनआउट के यूजर्स को आमतौर पर प्लेटफ़ॉर्म पर रिजर्वेशन के समय बुकिंग चार्ज देना होता है। बदले में यूजर्स को बिल पर छूट मिलती है और भोजन, पेय और बफे पर 1 + 1 ऑफ़र का आनंद ले सकते हैं।

पहले बुकिंग पर 100 रुपये का फायदा

इस फेस्टिवल में Jio सब्सक्राइबर 17 शहरों में (जहां डाइनआउट चालू है) ऑफर अवधि के दौरान अपने पहले बुकिंग शुल्क पर 100 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। यह जियो यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव फायदा है। जियो यूजर्स के लिए MyJio ऐप के कूपन सेक्शन में डिस्काउंट कोड उपलब्ध होगा। जिन Jio सब्सक्राइबर्स के पास पहले से MyJio ऐप इंस्टॉल नहीं है, वे भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और Dineout प्लेटफॉर्म पर रीडेम्शन के लिए कूपन एक्सेस कर सकते हैं।

क्या है GIRF ?

यह फेस्टिवल 1 अगस्त से 1 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें कुल बिल, फूड बिल, ड्रिंक बिल, बफे और कूपन पर 50% की छूट दी जाती है, जो 17 शहरों में 8,000+ रेस्टोरेंट में फैला है, जैसे दिल्ली (दिल्ली एनसीआर), मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता , पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, चंडीगढ़, गोवा, जयपुर, लखनऊ, इंदौर, सूरत, कोच्चि, लुधियाना और नागपुर। यह फेस्टिवल पहला खाद्य और पेय उत्सव है जिसे 2017 में उपभोक्ताओं के बीच डाइनिंग आउट संस्कृति को बढ़ावा देने और भारतीयों के भोजन करने के तरीके को बदलने के विचार के साथ लॉन्च किया गया था।

Web Title: Jio users can now avail Rs. 100 off on their first booking fee on Dineout, Latest Tech news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे