लाइव न्यूज़ :

व्हाट्सऐप व रिलायंस जियो मार्ट के बीच बिजनेस समझौता, Whatsapp के जरिए 400 करोड़ भारतीय यूजर्स कर सकेंगे आर्डर

By अनुराग आनंद | Updated: January 18, 2021 14:11 IST

रिलायंस रिटेल भारत के तेजी से बढ़ते ऑनलाइन रिटेल मार्केट में फ्लिपकार्ट और अमेजन के वर्चस्व को गंभीर चुनौती देने के लिए व्हाट्सऐप के साथ समझौता किया है।

Open in App
ठळक मुद्देमुकेश अंबानी भारत के खुदरा बाजार में एक बड़ा हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे हैं।ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की पहुंच को बढ़ावा देने के लिए एक महीने बाद रिलायंस रिटेल ने व्हाट्सऐप के साथ समझौता किया है। 

नई दिल्ली: व्हाट्सऐप ने अब देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड के साथ समझौता किया है। इस समझौता के मुताबिक, अगले छह महीनों के भीतर रिलायंस अपने ई-कॉमर्स ऐप जिओ मार्ट को व्हाट्सएप में एम्बेड करने की योजना बना रही है।

एनडीटीवी के मुताबिक, इस समझौते के बाद भारत की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप के 400 करोड़ उपयोगकर्ताओं को ऐप छोड़े बिना ऑर्डर करने की सहूलियत मिल सकेगी। नाम ना बताए जाने की शर्त पर दो अधिकारियों ने इस विषय में जानकारी दी है। 

गौरतलब है कि इस एकीकरण से जिओ मार्ट भारत भर में अपनी पहुंच बढ़ा देगा। जिससे रिलायंस रिटेल भारत के तेजी से बढ़ते ऑनलाइन रिटेल मार्केट में फ्लिपकार्ट और अमेजन के वर्चस्व को गंभीर चुनौती दे सकता है।

मुकेश अंबानी भारत के खुदरा बाजार में एक बड़ा हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे हैं-

मुकेश अंबानी भारत के खुदरा बाजार में एक बड़ा हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे हैं। अनुमान है कि यह खुदरा बाजार 2025 तक 1.3 ट्रिलियन डॉलर का हो जाएगा। रिलायंस पहले से ही भारत का सबसे बड़ा ऑफलाइन रिटेलर है।

जिओ मार्ट को मई में 200 शहरों और कस्बों में लॉन्च किया गया था। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की पहुंच को बढ़ावा देने के लिए एक महीने बाद रिलायंस रिटेल ने व्हाट्सऐप के साथ एक समझौता किया। 

यह समझौता दोनों ही कंपनियों की ताकत को बढ़ाएगा-

अप्रैल में फेसबुक इंक. ने रिलाइंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जिओ प्लेटफार्मों में 9.9% हिस्सेदारी 5.7 बिलियन डॉलर में खरीदी थी। कन्वर्जेंस कैटलिस्ट, एक शोध फर्म के संस्थापक और साझेदार, जयंत कोल्ला के अनुसार “यह अनिवार्य रूप से दोनों कंपनियों की ताकत बढ़ाएगा।

जिओ मार्ट एकीकरण अनिवार्य रूप से व्हाट्सएप चैट के लिए एक खुदरा परत जोड़ रहा है। व्हाट्सएप पर अब उपलब्ध पेमेंट सुविधा शुरू होने के साथ, यह अधिक प्रासंगिक हो गया है। अब आपकी चैट, खुदरा और भुगतान सभी एक ही इंटरफ़ेस के भीतर एकीकृत हो जाएंगे। ” हालांकि रिलायंस रिटेल के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है। 

टॅग्स :व्हाट्सऐपजियोरिलायंसभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया