जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब लैंडलाइन पर आएं कॉल का स्मार्टफोन से दे सकेंगे जवाब, ये है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 19, 2019 07:25 AM2019-11-19T07:25:10+5:302019-11-19T07:25:10+5:30

जियो ने अपनी लैंडलाइन सर्विस को अपडेट किया है, जिसको फाइबर के साथ लॉन्च किया था। इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स लैंडलाइन की कॉल का जवाब अपने स्मार्टफोन से दे सकेंगे। इसके अलावा लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

Jio new Update: Reliance Jio launches facility, users can answer landline calls on Mobile, latest Technology news in Hindi | जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब लैंडलाइन पर आएं कॉल का स्मार्टफोन से दे सकेंगे जवाब, ये है तरीका

स्मार्टफोन के जरिए लैंडलाइन पर आए कॉल इस तरह कर सकेंगे रिसीव

Highlightsअपने स्मार्टफोन के जरिए अपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करके HD ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैंयूजर्स लैंडलाइन की कॉल का जवाब अपने स्मार्टफोन से दे सकेंगे

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक रिलायंस जियो (Reliance Jio) है। जियो अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमेशा अपनी सर्विस को बेहतर बनाने की कोशिश करती है। साथ ही जियो ने ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट सर्विस को पहुंचाया है।

अब जियो ने अपनी लैंडलाइन सर्विस को अपडेट किया है, जिसको फाइबर के साथ लॉन्च किया था। इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स लैंडलाइन की कॉल का जवाब अपने स्मार्टफोन से दे सकेंगे। इसके अलावा लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

क्या है Jiocall App?

जियोकॉल ऐप जिसे पहले Jio4GVoice कहा जाता था, के साथ अब आप अपने स्मार्टफोन के जरिए अपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करके HD ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन में एक ऐक्टिव जियो सिम कार्ड और फिक्स्ड लाइन कनेक्टिविटी के साथ JioFiber कनेक्शन होना चाहिए। जियोकॉल ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर फ्री में डाउनलोड किए जा सकते है।

Jiocall ऐप से ऐसे करें कॉल

इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले जियोकॉल ऐप में जाकर फिक्स्डलाइन प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका दस नंबर वाला लैंडलाइन नंबर कॉन्फिगर करना होगा। अब आप लैंडलाइन नंबर से कॉल करने के साथ कॉल का जवाब दे सकेंगे। इसके अलावा आपको जियो टीवी फाइबर से वीडियो कॉल की सुविधा भी मिलेगी।

Jiocall ऐप में मिलेंगी एसएमएस और ग्रुप चैट की सुविधा

जियो अपने ग्राहकों को इस ऐप में आरसीएस (RCS) की सर्विस देगा, जिसमें एसएमएस, रिच कॉल, ग्रुप चैट, फाइल शेयरिंग और स्टिकर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। लेकिन इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए दूसरे कॉन्टैक्ट्स के पास भी आरसीएस सर्विस होनी चाहिए।

Web Title: Jio new Update: Reliance Jio launches facility, users can answer landline calls on Mobile, latest Technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे