पुराने स्मार्टफोन को भी उपयोग में लाने की तैयारी में जापान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 7, 2018 03:20 PM2018-07-07T15:20:03+5:302018-07-07T15:20:03+5:30

जापान के संचार मंत्रालय के अनुसार पुराने स्मार्टफोन की खरीद बढ़ने से इसकी असल कीमत में गिरावट आने के आसार बढ़ेंगे। साथ ही साथ स्मार्टफोन की मरम्मत करने वाली इंडस्ट्री का दायरा भी बढ़ेगा जिसका सीधा मतलब है स्मार्टफोन की इंडस्ट्री का विस्तार।

Japan Plan to reuse old Smartphones in innovative manner | पुराने स्मार्टफोन को भी उपयोग में लाने की तैयारी में जापान

पुराने स्मार्टफोन को भी उपयोग में लाने की तैयारी में जापान

नई दिल्ली, 7 जुलाई:  जापान का संचार मंत्रालय एक ऐसा सिस्टम तैयार की योजना बना रहा है जिससे उपयोग किए जा चुके समार्टफोन की गुणवत्ता की जाँच की जा सके।  इस योजना में उपयोग हो चुके स्मार्टफोन की इंडस्ट्री भी संचार मंत्रालय का सहयोग करेगी।  यह उपभोक्ताओं को उपयोग किये जा चुके स्मार्टफोन की गुणवत्ता परखने की सुविधा देगा।  इसके माध्याम से जापान में पुराने स्मार्टफोन का बाज़ार बढ़ने की बात कही जा रही है।

जांच करने के लिए एक अध्ययन समूह बनाया जाएगा जो कि ऐसी नीतियां तैयार करेगा जिसके बाद उपभोक्ता उपयोग किये जा चुके समार्टफोन खरीद सकेंगे। उन स्मार्टफोन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो यह सुनिश्चित करना भी इस समूह का ही काम होगा।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S10 में होंगे ट्रिपल कैमरा सेटअप, जानें और क्या होगा खास

जापान के संचार मंत्रालय के अनुसार पुराने स्मार्टफोन की खरीद बढ़ने से इसकी असल कीमत में गिरावट आने के आसार बढ़ेंगे। साथ ही साथ स्मार्टफोन की मरम्मत करने वाली इंडस्ट्री का दायरा भी बढ़ेगा जिसका सीधा मतलब है स्मार्टफोन की इंडस्ट्री का विस्तार।

इसके अलावा स्मार्टफोन की गुणवत्ता परखने वाले समूह का एक और ज़रूरी काम यह भी होगा कि फोन के पहले मालिक की कोई भी जानकारी उसमें रह जा जाए।  क्योकि जानकारी की सुरक्षा उपयोग हो चुके स्मार्टफोन की इंडस्ट्री के ना बढ़ने का एक बड़ा कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Sony के इन तीन लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में हुई 10,000 रुपये की कटौती, नई कीमत पर मिल रहा यहां

जापान की एक सर्वे कंपनी के अनुसार उपयोग हो चुके स्मार्टफोन के मामले में सबसे बड़ा बाज़ार अमेरिका का है, एक करोड़ तीस लाख यूनिट की रेंज के साथ, दुसरे स्थान पर आता है इंग्लैंड नब्बे लाख की यूनिट रेंज के साथ और तीसरे स्थान पर आता है जापान चौदह लाख की यूनिट रेंज के साथ।  इतनी बड़ी संख्या में स्मार्टफोन निकलते के बाद इनका होता कुछ नहीं था उस लिहाज़ से जापान सरकार का यह कदम कितना सही होगा यह समय ही बताएगा?

- विभव देव शुक्ला (इंर्टन)

Web Title: Japan Plan to reuse old Smartphones in innovative manner

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे