लाइव न्यूज़ :

एपल ने पेश किया iOS14, आईफोन से लेकर आईपैड तक में मिले ये नए अपडेट, मिलेंगे लैपटॉप वाले ये फीचर्स

By रजनीश | Updated: June 23, 2020 10:29 IST

एपल ने अपने आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में काफी समय बाद बदलाव किया है। इसके बाद अब आईफोन यूजर्स को नए फीचर्स के साथ ही एक्सपीरियंस भी अलग मिलेगा।

Open in App
ठळक मुद्देपिक्चर इन पिक्चर मोड को भी इसी नए अपडेट के बाद आईफोन के इंटरफेस में जोड़ दिया गया है। इसकी मदद से लैपटॉप की तरह ही आईफोन में भी विडियो देखते समय एप मिनिमाइज करने के बाद विडियो को छोटे विंडो में कन्वर्ट किया जा सकेगा।एंड्राएड स्मार्टफोन में गूगल मैप का एप मिलता है। लेकिन एपल मैप्स में अब गाइडेड और साइकिलिंग डायरेक्शन का फीचर भी मिलेगा।

एपल ने WWDC 2020 ऑनलाइ इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। 26 जून तक चलने वाले इस इवेंट में एपल ने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 पेश कर दिया है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटरफेस से लेकर कई फीचर्स में भी बदलाव किए गए हैं। आईफोन यूज़र्स को एप लाइब्रेरी से होम विजेट तक नए फीचर्स मिलेंगे। 

एपल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का फायदा उन ग्राहकों को भी मिलेगा जिनका फोन आईओएस 13 पर काम करता है। एप लाइब्रेरी के जरिए यूजर्स अब अपने एप्स को एक फोल्डर में ऑर्गनाइज़ कर पाएंगे। इन फोल्डर्स को राइट स्वाइप के जरिए ऐक्सेस किया जा सकेगा। 

इसके साथ ही किसी भी एप पेज को छिपाने का भी फीचर मिलेगा। एप लाइब्रेरी में सर्च बार का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी मदद से कई सारे एप्स में से काम के एप को खोजने में मदद मिलेगी।

Widgetsविजेट्स को पहले से कहीं ज्यादा बेहतरीन तरीके से ऑर्गनाइज़ किया जा सकेगा। अब इन्हें होम स्क्रीन पर भी एड किया जा सकेगा। इससे आईफोन की होम स्क्रीन का डिजाइन भी पूरी तरह से बदला जा सकेगा। एपल की शुरुआत iOS 1 से लेकर अब तक इसकी होम स्क्रीन एक जैसी ही रही है। मतलब काफी समय बाद इसमें बदलाव किया गया है।

Picture in Picture पिक्चर इन पिक्चर मोड को भी इसी नए अपडेट के बाद आईफोन के इंटरफेस में जोड़ दिया गया है। इसकी मदद से लैपटॉप की तरह ही आईफोन में भी विडियो देखते समय एप मिनिमाइज करने के बाद विडियो को छोटे विंडो में कन्वर्ट किया जा सकेगा। इससे वीडियो भी चलता रहेगा और आप दूसरे काम भी कर सकेंगे। अभी तक यह फीचर सिर्फ iPad में ही मिलता था। 

Siri एपल के वर्चुअल असिस्टेंट सिरी में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें ट्रांसलेट एप का भी सपॉर्ट दिया गया है। कई भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह ट्रांसलेट एप ऑफलाइन भी काम करता है।

Updated Messages कंपनी ने मैसेज एप को भी अपडेट किया है। इसमें मैसेज को पिन करने की सुविधा भी दी गई है। रिप्लाई करते समय नए इमोजी मेंशन करने का भी फीचर मिलेगा।

New Apple Maps एंड्राएड स्मार्टफोन में गूगल मैप का एप मिलता है। लेकिन एपल मैप्स में अब गाइडेड और साइकिलिंग डायरेक्शन का फीचर भी मिलेगा। इसमें अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बेस्ट रूट दिखाया जाएगा, जहां चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी दी जाएगी। 

एपल के आइपैड में भी कंपनी ने बताया कि नए ओएस में कॉलिंग, सर्च, साइडबार्स, टूलबार्स और ऐपल पेंसिल के साथ ही दूसरे कई फंक्शन्स के लिए नया डिजाइन दिया गया है। इस ओएस के पब्लिक बीटा वर्जन को अगले महीने रोलआउट किया जाएगा। New Callingनए iPad OS 14 ते तहत कंपनी फेसटाइम के साथ ही दूसरी इनकमिंग कॉल्स के लिए नया कॉम्पैक्ट डिजाइन लेकर आई है। नए अपडेट के बाद इनकमिंग कॉल्स एक बैनर की तरह दिखेंगे। अभी की बात करें तो इनकमिंग कॉल्स पर पूरी स्क्रीन को ब्लॉक कर देती है।

नए अपडेट के बाद यूजर किसी भी टेक्स्ट फील्ड में लिख सकेंगे और वह ऑटोमैटिकली टाइप्ड टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाएगा। यह मशीन लर्निंग टेक्नॉलजी की मदद से हैंडराइटिंग और ड्रॉइंग्स में फर्क कर पाता है। इसकी मदद से हाथ से लिखे गए टेक्स्ट को ज्यादा सटीकता से पहचान कर उसे सिलेक्ट, कट और दूसरे किसी डॉक्यूमेंट में टाइप्ड टेक्स्ट के जैसे पेस्ट किया जा सकेगा।

टॅग्स :एप्पल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमौसम की मार से बचा तो सड़क पर कसैला हो रहा कश्मीर का सेब 

भारतJammu-Kashmir: सेबों के खराब होने की एक वजह गत्ते के डिब्बे, लकड़ी के बक्से फिर पैकेजिंग के लिए हो रहे इस्तेमाल

ज़रा हटकेVIRAL: आईफोन 17 खरीदने के लिए जमकर हुई मारपीट, चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

भारतJammu-Kashmir: रेलवे की कोशिश के बाद भी कश्मीर में पड़े-पड़े सड़ रहे सेब, इस साल फल मंडियां सेब के बिना सूनी

भारतजम्‍मू-श्रीनगर राजमार्ग खुला, भारी वाहनों को मनाही; कश्मीर में सेब व्यापार को नुकसान

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया