इंस्टाग्राम ने पेश किया नया 'Instagram Reels' वीडियो फीचर, TikTok से होगी टक्कर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 13, 2019 14:39 IST2019-11-13T14:39:48+5:302019-11-13T14:39:48+5:30
Instagram जल्द ही टिकटॉक जैसा वीडियो ऐप लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स 15 सेकेंड की वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने पेश किया नया 'Instagram Reels' वीडियो फीचर, TikTok से होगी टक्कर
फेसबुक की स्मावित्व वाली कंपनी Instagram जल्द ही टिकटॉक जैसा वीडियो ऐप लाने की तैयारी कर रही है। इसी के तहत कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ा है। कंपनी ने इस फीचर को Instagram Reels नाम से पेश किया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स 15 सेकेंड की वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं। इंस्टग्राम ने यह फीचर अपने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए पेश किया है। बता दें कि फिलहाल इस फीचर को ब्राजील में रोलआउट किया गया है।
क्या है इंस्टाग्राम रिल्स (Instagram Reels)
इस फीचर में कंपनी ने कई सारे म्यूजिक को ऐड किया है। इन म्यूजिक को यूजर्स अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नया मोड यूजर्स को कैटलॉग में से ऑडियो सर्च कर वीडियो बनाने की अनुमति देता है। इसके साथ ही इसमें कुछ एडिटिंग टूल्स भी दिए गए हैं।
टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने की कोशिश
ऐसा लगता है कि फेसबुक के इंस्टाग्राम ने यह फीचर पॉपुलर वीडियो ऐप टिकटॉक को टक्कर देने के लिए जारी किया है। टिकटॉक में भी यूजर्स अपने वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। हालांकि TikTok से मुकाबले के लिए फेसबुक की ये पहली कोशिश नहीं है। इससे पहले भी कंपनी ने एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप Lasso को पेश किया था, हालांकि इस ऐप को सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध कराया गया था।
वहीं Instagram के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर रॉबी स्टीन ने भी माना है कि इस फॉर्मेट को पॉपुलर बनाने का पूरा क्रेडिट Musically और उसके बाद आए TikTok को जाता है।
रॉबी स्टीन ने कहा कि इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को ब्राजील में जारी किया गया इसके पीछे का कारण यह है कि ब्राजील में Instagram के यूजर्स काफी ज्यादा हैं। खबरों के मुताबिक, ब्राजील में इसके रिस्पॉन्स को देखने के बाद इस फीचर को अन्य देशों में भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
