Instagram लाया ‘Nametag’ फीचर, अब चुटकियों में बढ़ेंगे Followers

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 6, 2018 17:07 IST2018-10-06T17:07:06+5:302018-10-06T17:07:06+5:30

नेमटैग एक तरह का कस्टमाइजेबल आइडेंटिफिकेशन कार्ड है जिसे आप QR कोड की तरह भी समझ सकते हैं। इसे स्कैन करके आप अपने किसी दोस्त या जानने वाले के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खोज सकते हैं।

Instagram Launched Nametag feature for Connect Friends | Instagram लाया ‘Nametag’ फीचर, अब चुटकियों में बढ़ेंगे Followers

Instagram लाया ‘Nametag’ फीचर, अब चुटकियों में बढ़ेंगे Followers

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर जारी करता है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Instagram ने ‘Nametag’ नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों को अपने प्रोफाइल में जोड़ सकते हैं। इससे वो आसानी से अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप बिना सर्च किए ही किसी यूजर को फॉलो कर सकते हैं।

नेमटैग एक तरह का कस्टमाइजेबल आइडेंटिफिकेशन कार्ड है जिसे आप QR कोड की तरह भी समझ सकते हैं। इसे स्कैन करके आप अपने किसी दोस्त या जानने वाले के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खोज सकते हैं।

‘Nametag’ कैसे होता है इस्तेमाल

1. 'nametag' का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर जाएं।

2. फिर यहां से ऊपर दाईं तरफ 'menu' बटन पर टैप करें।

3. इसके बाद 'Nametag' को सिलेक्ट करें।

4. अब ऊपर दिए गए किसी बटन को टैप करके या स्क्रीन पर कहीं भी टच करके आप अपने Nametag को पर्सनलाइज कर सकते हैं।

5. ऐसा करके आप दूसरे डिजाइन जैसे कलर्स, ईमोजी और तरह-तरह के स्टिकर्स के साथ अपनी सेल्फी को भी ट्राइ कर सकते हैं।

6. किसी के 'Nametag' को स्कैन करने के लिए आप या तो कैमरे में दाईं ओर स्वाइप कर सकते हैं या फिर 'Scan a nametag' पर टैप करके कैमरे में एंटर कर सकते हैं।

7. फेसबुक और व्हाट्सऐप की तरह मैसेज करके आप अपने 'nametag' को दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

बता दें कि नेमटैग्स फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और iOS यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है। ऐप अपडेट कर लें ये फीचर आपके ऐप में भी मिलेगा।

Web Title: Instagram Launched Nametag feature for Connect Friends

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे