Instagram, Facebook रील्स में कई नए फीचर जोड़ने की तैयारी, Instagram पर बना सकेंगे 90 सेकेंड तक का रील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2022 02:03 PM2022-06-03T14:03:48+5:302022-06-03T14:03:55+5:30

Instagram, Facebook reels new features to add, Instagram reels video to expand till 90 seconds | Instagram, Facebook रील्स में कई नए फीचर जोड़ने की तैयारी, Instagram पर बना सकेंगे 90 सेकेंड तक का रील

Instagram, Facebook रील्स में कई नए फीचर जोड़ने की तैयारी, Instagram पर बना सकेंगे 90 सेकेंड तक का रील

नई दिल्ली: बैन किए जा चुके शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक (TikTok) की भारत में वापसी करने की खबरों के बीच मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम भी प्रतिस्पर्धा की कोशिश में जुटा हुआ है। सामने आई जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम 90 सेकंड तक की लंबी इंस्टाग्राम रील बनाने के फीचर को जोड़ने जा रहा है। यही नहीं कंपनी की ओर से फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों प्लेटफॉर्म पर रील प्रोडक्ट्स के लिए कई अपडेट और नए फीचर जोड़ने की भी तैयारी है। इसमें सबसे दिलचस्प फेसबुक रील पर 'साउंड सिंक' फीचर बताया जा रहा है।

'साउंड सिंक' फीचर आपको अपने वीडियो क्लिप को अपने पसंदीदा गाने की बीट पर स्वत: सिंक करने की अनुमति देगा। इस कदम को टिक टॉक से प्रेरित भी कहा जा रहा है जिसके तहत वह अब यूट्यूब की तरह 10 मिनट तक के लंबे वीडियो अपलोड करने की आजादी दे रहा है। इससे पहले केवल तीन मिनट तक के वीडियो पोस्ट किए जा सकते थे। रील और इंस्टाग्राम की लोकप्रियता से कमाई की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में मेटा अन्य फीचर भी पेश करने की कोशिश में जुटा है।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'आज, हम फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स पर नए क्रिएटिव टूल रोल आउट करना शुरू कर रहे हैं। इन अपडेट्स से न केवल रील्स बनाना और एडिट करना आसान होगा, बल्कि नए ऑडियंस भी मिलेंगे।'

कंपनी ने लिखा, 'फेसबुक पर हम दुनिया भर के लोगों द्वारा खोजे जाने में आपकी मदद करने के लिए सजेस्टटेड रील को रोल आउट कर रहे हैं। हमने वैश्विक स्तर पर रील को विस्तार दिया है, ताकि लोग फीड, ग्रुप और वॉच में फेसबुक रील ढूंढ सकें। इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स के पास अपनी सामग्री की पहुंच बढ़ाने के लिए फेसबुक पर अपनी रील की सिफारिश का भी विकल्प है।'

Instagram रील पर आने वाले नए फीचर

- अपने वीडियो को 90 सेकंड तक बढ़ा सकेंगे।
- स्टिकर का उपयोग करके अपने दर्शकों के साथ संवाद कर सकेंगे।
- अपना खुद का ऑडियो इंपोर्ट कर सकेंगे।

Facebook रील पर आने वाले नए टूल

- डेस्कटॉप पर फेसबुक रील्स बना और शेड्यूल कर सकेंगे।
- नए ऑडियो टूल से अपने Facebook रील को बेहतर बना सकेंगे।

Web Title: Instagram, Facebook reels new features to add, Instagram reels video to expand till 90 seconds

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे