भारतवंशी गूगल एआर कार्यकारी फेसबुक में शामिल

By IANS | Published: January 30, 2018 06:50 PM2018-01-30T18:50:19+5:302018-01-30T18:51:03+5:30

फेसबुक में आने के बाद निखिल चंडोक ने कहा, 'अब मैं फेसबुक की कैमरा/एआर टीम में शामिल हो गया हूं।'

Indo-Canadian Google Ar Working in Facebook | भारतवंशी गूगल एआर कार्यकारी फेसबुक में शामिल

भारतवंशी गूगल एआर कार्यकारी फेसबुक में शामिल

गूगल में ऑग्मेंटेड रियेलिटी (एआर) के प्रोडक्ट डायरेक्टर भारतीय मूल के निखिल चंडोक फेसबुक में शामिल हो गए हैं। चंडोक एआर पर काम कर रही फेसबुक की कैमरा टीम के उत्पाद प्रबंधन का नेतृत्व करेंगे। चंडोक ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह एक ऐसा मंच बनाने की तरफ अग्रसर हैं जो हर जगह वैश्विक एआर अनुभव के निर्माण व खोज की अनुमति देता है। 

चंडोक ने पोस्ट किया, "अब मैं फेसबुक की कैमरा/एआर टीम में शामिल हो गया हूं। मेरी खास तौर से क्रॉस प्लेटफार्म कैमरा सेवाओं को गति देने पर रुचि रहेगी।"

चंडोक गूगल के 'एआरकोर' स्मार्टफोन, एआरप्लैटफॉर्म व ड्रेडीम वीआर प्लैटफॉर्म पर काम कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, "मैं ड्रेडीम की टीम और गूगल को छोड़ रहा हूं, लेकिन हमने साथ मिलकर जो काम किया है, उस पर मुझे गर्व है। हमने डेवलपर्स को एआरकोर दिया है और ऑग्मेंटिड रियेलिटी टूल्स की पहुंच को विस्तार दिया है।"

Web Title: Indo-Canadian Google Ar Working in Facebook

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे