चार कैमरे वाला Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में लॉन्च, प्री-ऑर्डर बुकिंग पर मिल रहें ये ऑफर्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 26, 2018 16:21 IST2018-07-26T16:21:23+5:302018-07-26T16:21:23+5:30
दोनों स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी के ऑनलाइन रिटेल पार्टनर Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

चार कैमरे वाला Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में लॉन्च, प्री-ऑर्डर बुकिंग पर मिल रहें ये ऑफर्स
नई दिल्ली, 26 जुलाई: हुआवे ब्रांड ने भारत में आयोजित एक इवेंट में अपनी नोवा सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i को लॉन्च कर दिया है। भारत से पहले इन दोनों स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। नई दिल्ली में आयोजित हुए इस इवेंट में दोनों फोन की कीमतों से पर्दा उठा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो फोन में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 6 जीबी तक रैम और फ्रंट व रियर हिस्से पर दो-दो कैमरे शामिल हैं।
Huawei Nova 3i के दूसरे फीचर में हाइसिलिकॉन 710 प्रोसेसर और 3340 एमएएच की बैटरी खास हैं। वहीं, Nova 3 में हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर और 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही हैंडसेट 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं। गौर करने वाली बात है कि हुआवे की नोवा सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर मिलेंगे।
The much-awaited #HuaweiNova3 & #HuaweiNova3i have finally arrived in India! Get ready for an incredible experience with its 4 cameras, AI chipset, captivating design and much more!#FourAICameras. pic.twitter.com/UL2xW3bcXD
— Huawei India (@HuaweiIndia) July 26, 2018
Huawei Nova 3, Nova 3i की भारत में कीमत व लॉन्च ऑफर
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हुवावे नोवा 3 की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। बाजार में इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Huawei के Nova 3i को 20,990 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। Nova 3 और Nova 3i पर्पल व ब्लैक रंग में उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: Flipkart Super Value Week: ओप्पो, ऑनर और वीवो पर मिल रहा 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
बता दें कि Huawei Nova 3 और Nova 3i की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेजन इंडिया पर 2 बजे शुरू हो चुकी है। फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो इन फोन को खरीदने पर यूजर को एक्सचेंज में 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट, नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इन फोन पर Jio की ओर से 100 जीबी अतिरिक्त डेटा के अलावा 1,200 रुपये कैशबैक मिलेगा। Huawei Nova 3 की बिक्री पहली बार 23 अगस्त को होगी। वहीं, Huawei Nova 3i को पहली बार 7 अगस्त को बेचा जाएगा। प्री-ऑर्डर बुकिंग करने पर 1,000 रुपये कैशबैक भी मिलेगा।
Huawei Nova 3 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.3 इंच का (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुआवे हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और इसके साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। बैकपैनल की तरह फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। रियर कैमरा सेटअप एआई सीन रिकग्निशन के साथ आता है। ड्यूल सिम Huawei Nova 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है।
Huawei Nova 3 में स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी है। बैटरी 3750 एमएएच की है और डाइमेंशन 157x73.7x7.3 मिलीमीटर है।
Huawei Nova 3i स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में कंपनी के अपने ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं। ड्यूल-सिम हुवावे नोवा 3आई आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite हुई लॉन्च, जाने क्या है खास
फोटोग्राफी के लिए हुआवे नोवा 3आई में वर्टिकल पोजीशन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Huawei Nova 3i का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। Nova 3i का डाइमेंशन 157.6x75.2x7.6 मिलीमीटर है और वजन 169 ग्राम।


