HTC ने भारत में Wildfire X स्मार्टफोन के साथ की जबरदस्त वापसी, 10 हजार से शुरू होती है कीमत
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 16, 2019 10:50 IST2019-08-15T06:59:58+5:302019-08-16T10:50:06+5:30
HTC Wildfire X Launched: यूजर्स 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए HTC Wildfire X को खरीद सकेंगे। आइए अब जानते हैं एचटीसी ब्रांड के इस नए हैंडसेट वाइल्डफायर एक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन..

HTC Launched Wildfire X smartphone
HTC Wildfire X Launched: हैंडसेट निर्माता कंपनी HTC ने एक नए स्मार्टफोन के साथ भारत में जबरदस्त वापसी की है। कंपनी ने HTC Wildfire X नाम से इस फोन को बाजार में उतारा है। इस मिड रेंड स्मार्टफोन में 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। एचटीसी वाइल्डफायर एक्स के दो वेरिएंट ही भारत में पेश किए गए हैं। इसमें एक 4 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज है। जबकि दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ है।
यूजर्स 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए HTC Wildfire X को खरीद सकेंगे। आइए अब जानते हैं एचटीसी ब्रांड के इस नए हैंडसेट वाइल्डफायर एक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन....
HTC Wildfire X की कीमत
भारतीय बाजार में एचटीसी वाइल्डफायर एक्स की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर फोन का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। भारत में HTC Wildfire X का मुकाबला बाजार में मौजूद रेडमी 3 और रेडमी नोट 7s से होगा।
जानें, क्या हैं HTC Wildfire X के स्पेसिफिकेशन्स
वाइल्डफायर एक्स फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.2-इंच का IPS HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2.0Ghz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसे 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलने वाले इस फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए वाइल्डफायर एक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2x ऑप्टिकलर जूम 8X हाइब्रिड सपॉर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस मौजूद है।
बता दें कि एचटीसी ने करीब 1 साल के अंतराल के बाद भारतीय बाजार में वापसी की है। बता दें कि इनवन टेक्नॉलजी भारत में एचटीसी के लिए ब्रैंड लाइसेंसी का काम करेगी।

