एक ही स्मार्टफोन में चलाना चाहते हैं दो व्हाट्सएप अकाउंट, ये है सबसे आसान तरीका

By रजनीश | Published: July 19, 2020 08:10 PM2020-07-19T20:10:25+5:302020-07-19T20:10:25+5:30

यदि आप ऑफिस से जुड़े कार्यों के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और घर-परिवार के लिए भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और दोनों को अलग-अलग रखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक से आप दो व्हाट्सएप एक ही स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to use dual WhatsApp on a single phone in hindi | एक ही स्मार्टफोन में चलाना चाहते हैं दो व्हाट्सएप अकाउंट, ये है सबसे आसान तरीका

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsआजकल के सभी स्मार्टफोन में ऐप क्लोनिंग फीचर मौजूद होता है। ये क्लोन फीचर ही है जिसकी मदद से आप अपने एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं।

आप एक से अधिक व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल व्हाट्सएप अकाउंट को अलग रखना चाहते हैं तो लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं तो हम आपको बता रहे हैं एक बेहतरीन विकल्प। 

आजकल के सभी स्मार्टफोन में ऐप क्लोनिंग फीचर मौजूद होता है। इसकी मदद से आप किसी ऐप का क्लोन (ठीक उसी तरह का दूसरा एप) तैयार कर सकते हैं और उसे असली ऐप की तरह ही इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

ये क्लोन फीचर ही है जिसकी मदद से आप अपने एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को क्रम से फॉलो करते जाएं और आपके व्हाट्सएप का क्लोन तैयार हो जाएगा..

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाएं। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और ऐप मैनेजर या फिर एप्लीकेशन एंड परमिशन के विक्लप पर क्लिक करें। यहां आपको एप क्लोनर या फिर एप क्लोन (App Clone) का विकल्प दिखेगा। 

एप क्लोन के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आपके स्मार्टफोन में मौजूद ऐप की लिस्ट दिखेगी। यहीं आपको व्हाट्सएप भी दिखेगा। 

अब आपको व्हाट्सएप पर क्लिक करना है। जैसे ही आप व्हाट्सएप पर क्लिक करेंगे या फिर दिए गए टॉगल ऑन करेंगे तो आपके फोन में एक्स्ट्रा व्हाट्सएप दिखेगा। इसके जरिए आप अपने मोबाइल पर एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकेंगे।

यदि आपका फोन पुराना है या फिर आपके स्मार्टफोन का एंड्राएड वर्जन पुराना है और उसमें क्लोन फीचर नहीं है तो आप बिल्कुल भी न परेशान हों। बस आप गूगल प्ले-स्टोर से पैरलल स्पेस (Parallel Space) लाइट एप डाउनलोड करें। इसकी मदद से भी एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं।

Web Title: How to use dual WhatsApp on a single phone in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे