Facebook की कोई भी वीडियो इन आसान तरीकों से कर सकते हैं डाउनलोड, जानें पूरा प्रोसेस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 6, 2019 08:20 AM2019-12-06T08:20:10+5:302019-12-06T08:20:10+5:30

स्मार्टफोन यूजर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया Facebook का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपको फेसबुक पर कोई वीडियो पसंद आई है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट कोई डाउनलोड का ऑप्शन नहीं मिलता।

How to download video from facebook on smartphone and desktop, Tech Tips and Tricks in Hindi | Facebook की कोई भी वीडियो इन आसान तरीकों से कर सकते हैं डाउनलोड, जानें पूरा प्रोसेस

इन आसान तरीकों से करें Facebook की कोई भी वीडियो डाउनलोड

Highlightsस्मार्टफोन में वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक आईडी को लॉगइन करेंआप अपने पसंदीदा वीडियो को स्मार्टफोन या डेस्कटॉप किसी पर भी डाउनलोड कर सकते हैं

इंटरनेट के इस दौर में आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है। ये हर उम्र के व्यक्तियों के पास देखने को मिल जाता है। चाहे वो बढ़ा हो या छोटा। 

इसी के साथ इसके इस्तेमाल करने के तरीके भी सबके अगल- अलग हो गए हैं किसी को मोबाइल में नई-नई रिलीज हुई फिल्में देखने का शौक होता है तो किसी को गेम का, लेकिन इसके बावजूद लोग सोशल मीडिया का बहुत इस्तेमाल करते हैं।

इसमें भी लोग सबसे ज्यादा Facebook का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपको फेसबुक पर कोई वीडियो पसंद आई है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट कोई डाउनलोड का ऑप्शन नहीं मिलता।

यहां आपको स्मार्टफोन और डेस्कटॉप दोनों में फेसबुक के वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप फेसबुक से आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं.....

स्मार्टफोन के जरिए ऐसे करें डाउनलोड

1. स्मार्टफोन में वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक आईडी को लॉगइन करें।

2. इसके बाद आपको फेसबुक से जो वीडियो डाउनलोड करनी उसे ओपन कर लें।

3. यहां पर आपको ऊपर दाएं तरफ तीन डॉट्स नजर आएंगे, जहां क्लिक करने पर आपको कॉपी के लिंक पर टैप करना होगा।

4. अब आप स्मार्टफोन पर fbdown.net नाम की वेबसाइट ओपन कर लें और उसके सर्च बार में फेसबुक वीडियो की लिंक को पेस्ट कर दें।

5. अब नीचे दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. यहां पर आप जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करने के बाद अपने हिसाब से वीडियो को किसी भी फाइल में सेव कर सकते हैं।

डेस्कटॉप के जरिए ऐसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर फेसबुक आईडी को लॉगइन कर लें।

2. इसके बाद आपको जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।

3. यहां आपको दाएं ओर तीन डॉट्स नजर आएंगे।

4. उन डॉट्स पर टैप करने के बाद लिंक कॉपी कर लें।

5. इसके बाद आपको ये लिंक इस वेबसाइट fbdown.net पर पेस्ट करना है।

6. इन सब को पूरा करने के बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।

7. यहां पर आप फेसबुक वीडियो की डाउनलोड क्वालिटी सेट करने के बाद वीडियो को जिस भी फोर्मेट में सेव करना चाहते हैं उस में कर सकते हैं।

Web Title: How to download video from facebook on smartphone and desktop, Tech Tips and Tricks in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे