आपके सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी पा सकते हैं iPhone का यह फीचर, बस करना होगा ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 29, 2018 06:32 PM2018-03-29T18:32:23+5:302018-03-29T18:32:23+5:30

अब आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर को यूज कर सकते हैं।

How to get Iphone features in your android phones? Here are the tips | आपके सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी पा सकते हैं iPhone का यह फीचर, बस करना होगा ये काम

आपके सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी पा सकते हैं iPhone का यह फीचर, बस करना होगा ये काम

हाल के समय में आने वाले स्मार्टफोन में कई खास फीचर मौजूद होते हैं। कुछ साल पहले तक फोन्स में फिंगरप्रिट सेंसर की डिमांड ज्यादा थी लेकिन अब इस फीचर की जगह 'फेस अनलॉक' फीचर ने ले ली है। अगर आप भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर चाहते हैं तो फोन के सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि अब आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर को यूज कर सकते हैं।

ये हैं पहला फोन जिसमें सबसे पहले दिया गया था फेस अनलॉक फीचर

आपको बता दें कि इस एडवांस फीचर को सबसे पहले ऐप्पल ने अपने आईफोन X में शामिल किया था। इसके बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए यह फीचर सबसे खास बन गया है। इसी के तहत कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए भी इस फीचर को देने की सुविधा दे रहे हैं। अगर आपके फोन में फेस अनलॉक फीचर नहीं है और आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारी ये खबर आपके काम की है।

इसे भी पढ़ें: Facebook से आपका पर्सनल डाटा इस तरह चुराते हैं लाइक किए हुए ऐप्स, बचना है तो करें ये उपाय

आइये जानते हैं कि अगर आपके फोन में फेस अनलॉक फीचर नहीं है तो आप कैसे इसे एक ऐप डाउनलोड करते ही ला सकते हैं।

आपको बता दें कि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन जो कि Android 7.0 नॉगट या उसके ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है उस पर आसानी से फेस अनलॉक फीचर को पा सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

1. Google Play Store से सबसे पहले AutoInput App को डाउनलोड करना होगा।

2. AutoInput app को डाउनलोड करने के बाद इसे फोन में इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करने पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। ये ऑप्शन ‘Purchase Full Version और ‘Use for Free’ हैं।

3. अब आपको ‘Use for Free’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है जहां आपको 1 मिनट का ऐड दिखाया जाएगा। ये ऐड आपको हर दिन देखना होगा।

4. वहीं, अगर आप Purchase Full Version ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपको एक और ऐप AutoApps and purchase डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के लिए आपको 110 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

5. अब आपको वापस AutoInput app पर जाना होगा। यहां आपको ‘Auto Dismiss Keyguard’ ऑप्शन को ऑन करना है।

इसे भी पढ़ें: Oppo F7 vs Vivo V9: सेल्फी स्मार्टफोन में कौन देगा किसको टक्कर? जानें यहां

6. इसके बाद फोन की सेटिंग खोलें और ‘Security’ में जाएं और ‘Smart Lock’ पर क्लिक करें। अब आपको ‘Trusted Face’ फीचर दिखेगा। इसे आपको सेट करना होगा। 

7. इसके बाद जब भी आप अपने स्मार्टफोन को खोलेंगे आपको Face and Unlock फीचर दिखाई देगा।

Web Title: How to get Iphone features in your android phones? Here are the tips

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे