Honor Magic 2 3D स्मार्टफोन लॉन्च, 8GB रैम और 3डी स्कैनर से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 9, 2019 10:16 AM2019-03-09T10:16:42+5:302019-03-09T10:16:42+5:30

ऑनर मैजिक 2 3डी की खासियत की अगर बात करें तो फोन के फ्रंट में “structured light”  3D स्कैनर दिया गया है जो फेस अनलॉक में मदद करता है। यह 3डी स्कैनर आपके 10,000 फेशियल पॉइंट्स को पहचान कर आपके स्मार्टफोन को अनलॉक करता है।

Honor Magic 2 3D launched with 8GB RAM and 3D Face Unlock feature | Honor Magic 2 3D स्मार्टफोन लॉन्च, 8GB रैम और 3डी स्कैनर से है लैस

Honor Magic 2 3D launched

Highlightsफोन के फ्रंट में “structured light”  3D स्कैनर दिया गया है3डी स्कैनर आपके 10,000 फेशियल पॉइंट्स को पहचान कर आपके स्मार्टफोन को अनलॉक करता हैHonor Magic 2 3D में 8 जीबी रैम मौजूद है

चीनी कंपनी हुआवे के सब ब्रैंड ऑनर ने पिछले साल चीन में Honor Magic 2 को चीन में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने इसके 3D वेरिएंट  के बारे में जानकारी दी थी। अब कंपनी ने Honor का नया 3D स्कैनर वाला स्मार्टफोन Honor Magic 2 3D को चीनी बाजार में लॉन्च किया है। ऑनर मैजिक 2 3डी की खासियत की अगर बात करें तो फोन के फ्रंट में “structured light”  3D स्कैनर दिया गया है जो फेस अनलॉक में मदद करता है। यह 3डी स्कैनर आपके 10,000 फेशियल पॉइंट्स को पहचान कर आपके स्मार्टफोन को अनलॉक करता है।

Honor Magic 2 3D
Honor Magic 2 3D

Honor Magic 2 3D के स्पेसिफिकेशन्स

यह स्मार्टफोन स्लाइडर डिजाइन के साथ आता है। इसमें ट्रिपल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। Honor Magic 2 3D में 6.39 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल का है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है।

Honor Magic 2 3D स्मार्टफोन में 7nm किरिन 980 SoC के साथ 8 जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज है। फोन के बैक में 16+24+16 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। फोन में 3,500mAh की बैटरी है। इसके अलावा यह 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर ऑपरेट होता है।

Honor Magic 2 3D
Honor Magic 2 3D

Honor Magic 2 3D की कीमत

चीन में इसकी कीमत 5,799 युआन (करीब 60,000 रुपये) रखी गई है, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 60,600 रुपये होगी।

Web Title: Honor Magic 2 3D launched with 8GB RAM and 3D Face Unlock feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे